जानिए वो कौन से मंत्रालय हैं जिन्‍हें पीएम मोदी ने किसी को नहीं दिया, खुद ही संभालेंगे

इन मंत्रालयों के अलावा सभी महत्‍वपूर्ण नीतिगत मामलों के अलावा जो मंत्रालय किसी को नहीं सौंपे गए हैं, वह भी प्रधानमंत्री स्‍वयं ही देखेंगे ।

New Delhi, May 31 : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शपथग्रहण के बाद ही सरकार का काम शुरू कर दिया है । उन्‍होने नई सरकार का कार्यभार, मंत्रालयों को बंटवारा शुक्रवार को कर दिया । प्रधानमंत्री ने सभी बड़े और अहम मंत्रालय करीबी माने जाने वाले नेताओं को सौंपे हैं । जिनमें अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्‍त मंत्रालय और एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय सौंपना शामिल है । प्रधानमंत्री ने कुछ मंत्रालय किसी को भी नहीं सौंपे हैं, माना जा रहा है कि वो उनका कार्यभार स्‍वयं संभालेंगे ।

Advertisement

मेनका की जगह स्‍मृति ईरानी
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्‍मेदारी स्‍मृति ईरानी को सौंपी है । स्‍मृति कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार भी संभालेंगी । वहीं, उत्‍तराखंड से चुनकर आए सांसद रमेश पोखरियाल को शिक्षा मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है । वहीं, पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का कार्यभार एक बार फिर से सौंप दिया गया है । राष्ट्रपति भवन की ओर से ये जानकारी साझा की गई है ।

Advertisement

इन मंत्रालयों पर पीएम का होल्‍ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ अहम मंत्रालय और अधिकार अपने पास भी रखे हैं । इनमें हैं कार्मिक मंत्रालय , लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग । इन सभी की जिम्‍मेदारी पीएम स्‍वयं देखेंगे । इन मंत्रालयों के अलावा सभी महत्‍वपूर्ण नीतिगत मामलों के अलावा जो मंत्रालय किसी को नहीं सौंपे गए हैं, वह भी प्रधानमंत्री स्‍वयं ही देखेंगे ।

Advertisement

इन्‍हें सौपे गए मंत्रालय
प्रधानमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के 58 मंत्रियों ने और शपथ ली । जिसमें किसे क्‍या जिम्‍मेदारी दी गई है आगे पढ़ें –
राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
अमित शाह- गृह मंत्री
नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
डीवी सदानंद गौड़ा- रसायन और उर्वरक मंत्री
निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री तथा कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री
रामविलास पासवान- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर- कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री
रविशंकर प्रसाद- कानून और न्याय मंत्री, संचार मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
थावर चंद गहलोत- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर- विदेश मंत्री
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’- मानव संसाधन विकास मंत्री
अर्जुन मुंडा- जनजातीय मामलों के मंत्री
स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास मंत्री और कपड़ा मंत्री
डॉ. हर्षवर्धन- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर- सूचना और प्रसारण मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
पीयूष गोयल- रेल मंत्री तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री तथा इस्पात मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
प्रल्हाद जोशी- संसदीय कार्य मंत्री, कोयला मंत्री
महेंद्र नाथ पांडे- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
अरविंद गणपत सावंत- भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री