आईसीसी विश्वकप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, पिछले मुकाबले के हीरो चोट की वजह से टीम से बाहर

क्रिकेट विश्वकप का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाना है, ऐसे में लीग मुकाबलों में धवन की वापसी फिलहाल संभव नजर नहीं आ रही।

New Delhi, Jun 11 : आईसीसी विश्वकप 2019 के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, दरअसल टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और पिछले मैच के हीरो शिखर धवन चोटिल हो गये हैं, उन्हें तीन सप्ताह के लिये टीम से बाहर कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि धवन को फैक्चर हुआ है, शुरुआती जानकारी के अनुसार गब्बर के अंगूठे में चोट लगी है, वो अगले तीन सप्ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे।

Advertisement

लीग मैचों में वापसी मुश्किल
अब शिखर धवन न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह रोहित के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल कर सकते हैं, आपको बता दें कि क्रिकेट विश्वकप का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाना है, ऐसे में लीग मुकाबलों में धवन की वापसी फिलहाल संभव नजर नहीं आ रही।

Advertisement

दोनों मैच में शानदार जीत
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने विश्वकप में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत हासिल की है, पिछले मुकाबले में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था, जिसमें शिखर धवन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा, तो पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था, अब टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को न्यूजीलैंड से होना है।

Advertisement

किसे मिलेगा मौका
माना जा रहा है कि अब धवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे, तो नंबर चार पर दिनेश कार्तिक या विजय शंकर को मौका दिया जा सकता है, अभी तक ये दोनों बल्लेबाज बेंच पर ही बैठे दिख रहे हैं, पिछले मुकाबले में नंबर चार पर हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिये भेजा गया था।