राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद ठंडे पड़े सिद्धू के तेवर, कैप्टन ने दिखा दी औकात

सिद्धू ने अब तक ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं संभाली है, सचिवालय में सबकी नजरें सिद्धू के ऑफिस की ओर टिकी हुई है।

New Delhi, Jun 13 : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू खामोश हो गये हैं, उनकी चुप्पी पंजाब की सियासत को लेकर सस्पेंस पैदा कर रहा है, अब सवाल ये उठ रहे हैं, कि राहुल और प्रियंका से मुलाकात के बाद ऐसा क्या हुआ कि सिद्धू के तेवर नरम पड़ गये हैं, वो ना तो अभी तक अपना नया मंत्रालय संभाला है और ना ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कुछ बोल रहे हैं।

Advertisement

मनीष तिवारी ने साधा निशाना
कयास लगाये जा रहे हैं कि सिद्धू जल्द ही कार्यभार संभाल सकते हैं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सिद्धू और राहुल गांधी की मुलाकात पर बड़ी बात कही है, उन्होने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है, अब वो दिल्ली जाएं या फिर कोलकाता इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertisement

सिद्धू का मंत्रालय छिना
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से विवाद होने के बाद सीएम ने उनके मंत्रालय में फेरबदल कर दिया, हालांकि उन्होने अभी तक नये मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान से मिलने के लिये दिल्ली पहुंच गये, सिद्धू ने राहुल और प्रियंका से मुलाकात कर अपनी बात रखी, उन्होने अपने पहले के मंत्रालय स्थानीय निकाय विभाग के साथ-साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी अपना पक्ष रखा।

Advertisement

नहीं मिला ठोस आश्वासन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल-प्रियंका ने कैप्टन के खिलाफ उन्हें बयानबाजी करने से बचने को कहा है, साथ ही उन्हें राहुल-प्रियंका की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, जिसके बाद सिद्धू बेरंग लौट गये, इसी वजह से उनका ट्विटर हैंडल भी शांत है और खुद भी उन्होने चुप्पी साध रखी है।

नहीं संभाला मंत्रालय
सिद्धू ने अब तक ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं संभाली है, सचिवालय में सबकी नजरें सिद्धू के ऑफिस की ओर टिकी हुई है, कांग्रेस सरकार को इस बात की भी चिंता है कि 13 जून से धान की रोपाई का सीजन शुरु हो चुका है, लेकिन सिद्धू ने मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं संभाली है, दूसरी ओर धान रोपाई को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पहली ही किसानों से निर्विध्न 8 घंटे बिजली सप्लाई का वादा कर चुके हैं, कहीं अब इसमें कोई परेशानी ना हो।