इमरान खान की सलाह भी नहीं माने कप्‍तान सरफराज, शोएब अख्‍तर ने भी हार के बाद लगा दी क्‍लास

‘रविवार को पाकिस्तान ने वहीं गलती की। टॉस जीता और अच्छी बैटिंग विकेट के ऊपर विराट कोहली को बैटिंग करा दी। इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास बड़े बल्लेबाज हैं जो लंबे-चौड़े रन बनाते हैं।’

New Delhi, Jun 17 : भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच का खुमार ही कुछ और होता है । दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मैच का महीनों तक इंतजार करते हैं । और बात जब वर्ल्‍उ कप की हो तो कहने ही क्‍या, विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है । 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी जीत नहीं पाया है । शायद यही वजह रही कि मैच शुरू होने से पहले ही पाक प्रधानमंत्री जो कि जाने माने क्रिकेटर रहे हैं इमरान खान ने पाकिसतानी टीम के कप्‍तान को कुछ टिप्‍स दीं, लेकिन कप्‍तान साहब उससे उलट ही कुछ और कर बैठे ।

Advertisement

इमरान ने दी थी सलाह, नहीं मानें कप्‍तान सरफराज
मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही इमरान खान ने टीम को कुछ खास टिप्स दिए थे । इमरान ने टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी, हालांकि सरफराज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने की कोशिश की । उन्‍होने प्‍लेयर्स को समझाना चाहा की मैदान पर जीत का क्‍या फॉर्मूला होता है ।

Advertisement

हारने का डर निकाल बाहर करें : इमरान खान
इमरान खान ने एक के बाद एक 5 ट्वीट किए । उन्‍होने अपने अनुभव को प्‍लेयर्स के साथ साझा किया । उन्‍होने लिखा कि ‘हारने की सभी आशंकाओं को दिमाग से निकाल देना चाहिए, क्योंकि दिमाग में एक समय में एक ही विचार आ सकता है । हारने का डर एक नकारात्मक और रक्षात्मक रणनीति की ओर ले जाता है और इससे विरोधी टीम की अहम गलतियों पर ध्यान नहीं जाता. ये सरफराज और पाकिस्तान टीम के लिए मेरे कुछ सुझाव हैं।’ इमरान ने कप्‍तान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हम भाग्यशाली हैं कि सरफराज के रूप में हमारे पास एक साहसी कप्तान हैं और आज उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ ‘जीत की रणनीति के तहत सरफराज को बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए, क्योंकि कामचलाऊ बल्लेबाज या गेंदबाज शायद ही कभी दबाव में प्रदर्शन करते हैं, खासकर आज जैसे दबाव वाले मैच में । उन्‍होने लिखा कि ‘भारतीय टीम भले ही सबकी फेवरिट हो, लेकिन पाकिस्तान टीम को हारने का डर निकाल देना चाहिए । आप अपना बेस्ट दीजिए और आखिरी गेंद तक लड़ें. फिर नतीजा चाहे जो हो उसे स्वीकार करें।’

Advertisement

शोएब अख्तर ने जाहिर की नाराजगी
वहीं पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने कप्‍तान सरफराज पर अपना गुस्‍स निकाला । उन्‍होने कहा –  ‘चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जो गलती भारत ने की वही गलतियां पाकिस्तान ने विश्व कप में दोहरा दीं। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने मैच जीता और पाकिस्तान को बैटिंग कराई और अच्छे विकेट पर पाकिस्तान ने 338 रन बना दिए। रविवार को पाकिस्तान ने वहीं गलती की। टॉस जीता और अच्छी बैटिंग विकेट के ऊपर विराट कोहली को बैटिंग करा दी। इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास बड़े बल्लेबाज हैं जो लंबे-चौड़े रन बनाते हैं।’

शेएब अख्‍तर ने कहा ‘ब्रेनलेस’
पाकिस्तान की करारी हार पर अख्‍तर ने कहा – ‘मुझे समझ नहीं आता कि कोई इतना ब्रेनलेस कप्तान कैसे हो सकता है। उन्हें इतनी सोच भी नहीं आई कि हम लक्ष्य का पीछा अच्छा नहीं करते है। उन्हें पता होना चाहिए कि पाकिस्तान का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है।’ शोएब अख्तर ने कहा, ‘आपने जब टॉस जीता वहीं आप आधा मैच जीत चुके थे। मगर आपने मैच ना जीतने की कोशिश की। यह ब्रेनलेस कप्तानी थी और ब्रेन लेस मैनेजमेंट था। कोई सोच-समझ नहीं। मैच में टॉस के महत्वपूर्ण मायने थे। पहले बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान अगर 260 रन भी बनाता तो मैच जीतने में कामयाब हो सकता था क्योंकि जरुरी रन रेट का प्रेशर होता है। मगर सरफराज को समझाए कौन? समझ उनको आती नहीं है। पूरा इतिहास उठाकर देख लो। रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान हार गया। मैं चाहता था कि इसमें थोड़ा सा इमरान खान डाल दूं मगर बहुत देर हो गई।’