बुजुर्ग महिला ने जीत लिया दिल, विराट कोहली मिलने पहुंचे तो रोहित शर्मा को लगा लिया गले

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
चारुलता पटेल ने कहा कि विश्वकप टीम इंडिया जीतेगी, उन्होने कहा कि भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिये वो स्टेडियम आई हैं।

New Delhi, Jul 03 : आईसीसी विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, भारतीय पारी के दौरान जब रोहित शर्मा बड़े बड़े शॉट्स खेल रहे थे, तो ये महिला तालियां बजाकर टीम को सपोर्ट करती दिखी, साथ ही वो वुवुजेला यानी एक तरह का पपीहा बजाती भी नजर आई, मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उनसे मुलाकात की, बुजुर्ग महिला ने हिटमैन को गले से लगा लिया।

Advertisement

व्हील चेयर पर मैच देखने पहुंची
इस तरह के क्रिकेट फैंस खेल को ऊर्जादायक बनाते हैं, आपको बता दें कि इस बुजुर्ग महिला का नाम चारुलता पटेल हैं, उनकी उम्र 87 साल है, वो व्हील चेयर पर मैच देखने के लिये पहुंची थी, जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय टीम विश्वकप जीतेगी, तो उन्होने हां में जवाब दिया।

Advertisement

इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची
चारुलता पटेल ने कहा कि विश्वकप टीम इंडिया जीतेगी, उन्होने कहा कि भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिये वो स्टेडियम आई हैं, वो टीम को सपोर्ट करती रहेंगी, चारुलता पटेल के मुताबिक जब वो अफ्रीका में रहती थी, तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हैं, पहले टीवी पर देखती थी, क्योंकि काम करती थी, लेकिन अब रिटायर हो चुकी हैं, तो मैदान पर मैच देखने पहुंची।

Advertisement

सबसे अच्छी तस्वीर
स्टेडियम में मौजूद लोगों ने चारुलता पटेल के साथ सेल्फी भी ली, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ये काफी प्यारा है, पता नहीं इनकी उम्र कितनी होगी, लेकिन मेरे लिये तो ये विश्वकप की सबसे अच्छी तस्वीर है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisement