धोनी के रिटायरमेंट की खबरों पर बीसीसीआई की ओर से आया बड़ा बयान, हो गई स्थिति साफ

डायना ने टीम इंडिया के खेल पर कहा कि टीम अच्छा खेली, लेकिन सेमीफाइनल में बदकिस्मती से हार गई।

New Delhi, Jul 12 : पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है, कहा जा रहा है कि वो जल्द ही एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, अब धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और प्रशासक समिति के सदस्य डायना इडुल्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होने विश्वकप 2019 में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की, और सेमीफाइनल में हार कर बाहर होने को निराशाजनक बताया।

Advertisement

डायना इडुल्जी ने क्या कहा
धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों पर डायना इडुल्जी ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में माही ने जिस तरह का खेल दिखाया, उसकी मैं तारीफ करती हूं, रिटायरमेंट उनका निजी फैसला है, केवल वही इस बारे में फैसला ले सकते हैं, केवल उनका शरीर ही इस बारे में बता सकता है, मुझे तो लगता है कि अभी धोनी के भीतर क्रिकेट बची है, टीम के युवा खिलाड़ियों को उनके मार्गदर्शन की जरुरत है।

Advertisement

जडेजा- धोनी को सलाम
डायना ने टीम इंडिया के खेल पर कहा कि टीम अच्छा खेली, लेकिन सेमीफाइनल में बदकिस्मती से हार गई, तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम बैकफुट पर चली गई, हालांकि जडेजा और धोनी ने अच्छी वापसी कराई, लेकिन मुकाबला कड़ा था, इस वजह से जीत दूर रह गई, जडेजा और धोनी को सलाम जिन्होने इस तरह का खेल दिखाया।

Advertisement

टीम ने पूरा जोर लगाया
सीके खन्ना ने भारतीय टीम की कोशिश की तारीफ की, उन्होने कहा कि काफी कड़ा मुकाबला था, मुझे लगता है कि हमारे लड़के दिलेरी के साथ खेले, कोई भी टीम हारना नहीं चाहती है, हर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करता है, लेकिन वो पर्याप्त नहीं है, लीग मुकाबलों में टीम ने शानदार खेल दिखाया, मुझे लगता है, कि हमारी टीम कड़ी मेहनत करेगी और आने वाले दिनों में फिर से कामयाबी हासिल करेगी और न्यूजीलैंड को बधाई।