धोनी के समर्थन में उतरे पूर्व कंगारु कप्तान स्टीव वॉ, कह दी बड़ी बात

स्टीव वॉ ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के जीत की उम्मीद थी, लेकिन बोल्ट और हेनरी ने शानदार गेंदबाजी कर मैच को अपनी ओर मोड़ लिया।

New Delhi, Jul 14 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का बचाव किया है, उन्होने तो यहां तक कह दिया, कि धोनी के बिना भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाएगी, स्टीव वॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि ये अन्यायपूर्ण है, धोनी भारतीय टीम के लिये लंबे समय से खेल रहे हैं, वो आपको ऐसी स्थिति दे सकते हैं, जहां से आप मैच जीत सकते हैं, लेकिन उनके बिना टीम अक भी मैच नहीं जीत पाएगी।

Advertisement

हर मैच नहीं जीत सकते
अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 1999 विश्वकप जीताने वाले स्टीव वॉ ने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में निसंदेह आप हर मैच नहीं जीत सकते, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दूसरा रन लेने के चक्कर में धोनी क्रीज से कुछ इंच दूर रह गये, लेकिन उन्होने मैच में अद्भुत प्रदर्शन किया, मैं जानता हूं, कि एकदिवसीय में लक्ष्य का पीछा करके जीतना कितना मुश्किल होता है, उन्होने किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।

Advertisement

जीत की उम्मीद
स्टीव वॉ ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के जीत की उम्मीद थी, लेकिन बोल्ट और हेनरी ने शानदार गेंदबाजी कर मैच को अपनी ओर मोड़ लिया, मुझे उम्मीद थी कि भारतीय टीम 240 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन हेनरी और बोल्ट ने शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, तीन विकेट आसानी से हासिल कर लिये, बड़े मैच के दबाव की वजह से रनों का पीछा करनेा कठिन होता है, भारतीय टीम के खिलाड़ी भी निराश हुए होंगे।

Advertisement

इंग्लैंड की तारीफ
दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, इस पर स्टीव वॉ ने कहा कि इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया, कंगारु टीम रंग में नहीं दिखी, शुरुआत में ही भारत की तरह ही विकेट गंवा दिये, ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने हराया, जिसका बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है।