बिहार RSS जासूसी मामला- गिरिराज सिंह ने मोदी पर बोला सीधा हमला, तो नीतीश की मंशा पर उठाये सवाल

गिरिराज सिंह ने कहा कि जो घटना घटी, वो काफी आपत्तिजनक थी, इस घटना के बाद हमारे कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश है कि लोग पूछ रहे हैं कि हम सरकार में हैं या सरकार से बाहर।

New Delhi, Jul 19 : बिहार में आरएसएस और इससे जुड़े संगठनों की जांच के लिये बिहार पुलिस की विशेष शाखा से निर्गत पत्र पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है, अब इस मामले में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है, गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बात पर सुशील कुमार मोदी से सवाल पूछा जाना चाहिये, कि उनके सरकार में रहते ये कैसे हुआ, साथ ही उन्होने पूछा कि इतना बड़ा निर्णय आखिर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की इजाजत के बिना कैसे संभव हुआ।

Advertisement

सुशील मोदी पर सीधा हमला
न्यूज 18 से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री से पूछा गया कि आरएसएस प्रकरण पर आपका क्या कहना है, तो उन्होने कहा कि ये किसी को भी समझ में नहीं आया, कि इसका क्या कारण था, बिहार में बीजेपी-जदयू की सरकार है, संघ हमारा मातृ संगठन है, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सरकार में हैं, उनसे ही पूछना चाहिये कि क्या है, क्यों छानबीन करने की जरुरत पड़ी ।

Advertisement

सीएम की मंशा पर सवाल
गिरिराज सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि जो घटना घटी, वो काफी आपत्तिजनक थी, इस घटना के बाद हमारे कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश है कि लोग पूछ रहे हैं कि हम सरकार में हैं या सरकार से बाहर, गिरिराज सिंह ने नीतीश की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतना बड़ा फैसला सीएम की इजाजत के बिना कैसे हुआ, ये जांच का विषय है, सरकार का काम अपने ढंग से चलाना होता है, लेकिन ऐसी घटनाओं का पूरा परिवार प्रतिकार करता है।

Advertisement

आरएसएस का चरित्र पारदर्शी
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संघ का चरित्र पारदर्शी है, संघ के ऊपर इस तरह से नाजायज तरीके से छानबीन करना उचित नहीं था, दोहरी सदस्यता के मुदे पर अटल जी ने इस्तीफा दे दिया था, संघ के सवाल पर कोई समझौता नहीं हो सकता, गिरिराज सिंह के बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है, बयानबाजियों का दौर शुरु हो चुका है, हालांकि बीजेपी-जदयू इस विवाद को समाप्त करने में लगी हुई है।

विवाद सुलझाने की कोशिश जारी
बुधवार शाम विशेष शाखा के एडीजी जेएस गंगवार ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग, और सरकार की ना तो कोई भूमिका है, और ना कोई आदेश-निर्देश दिया गया था, इसके बाद देर शाम सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया, उन्होने डीजीपी, गृह सचिव और एडीजी (सीआईडी) को तलब किया, सीएम ने अफसरों से पूरे मामले की जानकारी ली, उनको समुचित कार्रवाई करने को कहा था।