दोस्ती निभाने में रोहित शर्मा का जवाब नहीं, सूर्यवंशम के थे दीवाने, पत्नी रितिका ने बदल दी जिंदगी

पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि रोहित शर्मा जब से पापा बने हैं, तब से उनमें गजब का बदलाव आया है, वो अपने लक्ष्य को लेकर एकाग्र हैं।

New Delhi, Jul 23 : टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज आईसीसी विश्वकप 2019 के हीरो रहे, उन्होने 5 शतकों की मदद से सबसे ज्यादा 648 रन बनाये, हिटमैन इन दिनों गजब के फॉर्म में चल रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनका फॉर्म जारी रहेगी, रोहित को लेकर शुरुआत से ही काफी उम्मीदें थी, उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाता था, 2007 में किरण मोरे ने सचिन तेंदुलकर को रोहित शर्मा की काबिलियत के बारे में बताया था, तब हिटमैन घरेलू क्रिकेट में नाम कमा रहे थे, रोहित ने इस विश्वकप में 648 रन बनाये, जो टीम इंडिया के कुल रनों का 26 फीसदी है।

Advertisement

सूर्यवंशम के थे दीवाने
रोहित के दोस्त बताते हैं कि एक समय हिटमैन अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम के दीवाने थे, जब भी ये फिल्म टीवी पर आती थी, तो वो उसे देखने के लिये बैठ जाया करते थे, हालांकि शादी के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया, पत्नी रितिका सजदेह का प्रभाव उनके जीवन में दिखता है, रोहित के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि रितिका और मुंबई इंडियंस की कप्तानी ने हिटमैन को काफी कुछ सिखाया, एक समय था, जब वो हर बात पर प्रतिक्रिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

Advertisement

प्रवीण कुमार को डिप्रेशन से निकाला
पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि रोहित शर्मा जब से पापा बने हैं, तब से उनमें गजब का बदलाव आया है, वो अपने लक्ष्य को लेकर एकाग्र हैं, पिता बनने के बाद वो अपने खेल को पहले से ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं, प्रेस कांफ्रेंस में भी ऐसे बातें करते हैं, जैसे दोस्तों से बात कर रहे हों, रोहित साथियों पर पूरा भरोसा जताते हैं, उन्होने पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार को डिप्रेशन से निकलने में काफी मदद की और उन्हें टीम में मौका दिया। प्रवीण कुमार ने कहा कि जब मैंने एक्शन बदला था, तो मैंने सिर्फ एक रणजी मैच खेला था, लेकिन हिटमैन ने मेरा चयन आईपीएल में तय किया, ये एक लीडर की पहचान है।

Advertisement

सच्चा इंसान है रोहित शर्मा
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वो ऐसा शख्स नहीं है, जो आपके आगे कुछ कहेगा और पीठ पीछे कुछ और, वो सच्चा इंसान है और शानदार दोस्त, रिपोर्ट के मुताबिक एक बार टेनिस बॉल क्रिकेट के दौरान उनकी सामने वाली टीम से लड़ाई हो गई, रोहित से सारे दोस्त भाग गये, विरोधी टीम के लड़कों ने रोहित की खूब पिटाई की, जिसके बाद उन्होने टेनिस बॉल क्रिकेट छोड़ दी, हालांकि भागने वाले लड़कों से उनकी दोस्ती बनी रही।

दोस्ती निभाने में आगे
ऐसा ही एक और वाकया है, जब साल 2006 में हिटमैन इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे, तब उन्हें पता चला कि उनके दादा-दादी ने घर के वॉचमैन विकी को नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि वो रोहित और उनके दोस्तों को छत पर जाने देता था, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से विकी को फोन किया और उनसे कहा कि अब वो उनके लिये काम करे, रोहित ने बांद्रा वाले मकान में भी विकी के लिये एक कमरा बनवाया है।