विराट कोहली, मोहम्मद आमिर और शाकिब खेलेंगे एक ही टीम के लिये, टी-20 मैच में दिखेगा जलवा

अगर ऐसा होता है, तो विराट कोहली और पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका से मलिंगा एक टीम के सदस्य हो सकते हैं।

New Delhi, Jul 25 : अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले मार्च में भारत और पाक के क्रिकेटर एक साथ टी-20 क्रिकेट मैच खेलते नजर आ सकते हैं, दरअसल ये सब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की वजह से संभव हो सकता है, बीसीसी मार्च 2020 में अपने संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर जश्न के रुप में एशिया इलेवन और विश्व कप इलेवन के बीच दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच का आयोजन करेगा, बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया कि वो दोनों टीमों के लिये वर्तमान दौर के बेहतरीन क्रिकेटरों को साथ लाने के लिये काम कर रहे हैं।

Advertisement

अगले साल मार्च में मुकाबला
ये प्रस्तावित मुकाबला 18 से 21 मार्च के दौरान मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होंगे, ऐसे में एशिया इलेवन में भारत, पाक, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी होंगे, अगर ऐसा होता है, तो विराट कोहली और पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका से मलिंगा एक टीम के सदस्य हो सकते हैं।

Advertisement

दो टीमें खेल रही होगी इंटरनेशनल मैच
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक हसन ने कहा कि यदि खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय मैच होते, तो उनका इन मैचों में खेलना एक बड़ा मसला होगा, मुझे लगता है कि उस समय सिर्फ दो टीमें ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही होगी, ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को इस मुकाबले में हिस्सा लेने में परेशानी नहीं होगी।

Advertisement

आईसीसी ने दिया इंटरनेशनल मैच का दर्जा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले सप्ताह आईसीसी की मीटिंग में सभी सदस्यों ने इन 2 मैचों को इंटरनेशनल स्टेटस देने को मंजूरी दे दी है, वैसे नियम कहते हैं, कि इस तरह के मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा तभी मिलता है, जब कोई पूर्णकालिक सदस्य देश मैच खेल रहा हो, हसन के अनुसार बांग्लादेश के लिये विशेष छूट दी गई है, ये इस तरह के मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने का इकलौता वाकया होगा।

कौन है शेख मुजीब
आपको बता दें कि शेख मुजीब का जन्म 17 मार्च 1920 को हुआ था, हर साल उनकी जयंती राष्ट्रीय अवकाश के रुप में मनाई जाती है, अगले साल उनकी जन्म शताब्दी है, इसलिये बांग्लादेश सरकार बड़े स्तर पर जश्न की तैयारियां कर रही है, जिसमें क्रिकेट मैच भी शामिल है, शेख मुजीब ने बांग्लादेश की आजादी में बड़ी भूमिका निभाई थी, वो देश के पहले राष्ट्रपति बने थे, बांग्लादेशी उन्हें बंगबंधु के नाम से पुकारते थे, बांग्लादेश जब पाक का हिस्सा था और ईस्ट पाकिस्तान कहलाता था, तो बांग्ला लोगों पर होने वाले अत्याचारों के विरोध में शेख मुजीब ने आंदोलन छेड़ा था, बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना उनकी ही बेटी हैं।