बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल कर मांगे तीन करोड़, पत्रकार गिरफ्तार, पढिये पूरा मामला

बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें बताया है कि विजय पिछले काफी समय से उनके खिलाफ झूठी खबरें चला रहा था।

New Delhi, Jul 25 : हरियाणा पुलिस ने बुधवार को बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल कर रहे एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है, विजय शुक्ला नाम के इस कथित पत्रकार के बाद बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल की कुछ तस्वीरें, वीडियोज और दस्तावेज थे, जिससे वो विधायक को ब्लैकमेल कर रहा था, कहा जा रहा है कि शुक्ला ने विधायक से तीन करोड़ रुपये की मांग की थी, जिससे परेशान होकर विधायक ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया, विजय शुक्ला को 4 दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
विजय शुक्ला के साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने 5 अन्य लोगों के खिलाफ भी इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, बताया जा रहा है कि ये सभी विजय शुक्ला के साथ ही काम करते थे, और बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल करने में उनका साथ दे रहे थे।

Advertisement

ऑनलाइन पोर्टल चलाता है शुक्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजय शुक्ला एक न्यूज पोर्टल चलाता है, वो मूलतः यूपी के प्रयागराग का रहने वाला है, और लंबे समय से दिल्ली में रहकर वेब डेवलपमेंट का काम कर रहा था, वो लंबे समय से पत्रकारिता में भी सक्रिय रहा है, उसने खुद का न्यूज पोर्टल शुरु किया, विधायक को ब्लैकमेल करने की साजिश में उसके साथ स्वाति शर्मा, श्वेता चौहान, कनिका कटियार, स्वाति चावला और मोहित सैनी ने भी साथ दिया।

Advertisement

झूठी खबरें चला रहा था
बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें बताया है कि विजय पिछले काफी समय से उनके खिलाफ झूठी खबरें चला रहा था, शुरुआत में तो उन्होने नजरअंदाज किया, फिर विधायक ने कुछ स्थानीय लोगों को माता वैष्णो देवी के यात्रा पर भेजा, जिसके वीडियोज के साथ छेड़छाड़ कर विजय ने इंटरनेट पर वायरल करने की कोशिश की, कुछ फर्जी दस्तावेज के सहारे उसने विधायक को ब्लैकमेल करने की कोशिश की और तीन करोड़ रुपये की मांग की, विधायक 1.5 करोड़ देने को भी राजी हो गये, लेकिन शुक्ला नहीं माना, जिसके बाद उन्होने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया।

मुलाकात भी की थी
उमेश अग्रवाल ने बताया कि एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से विजय शुक्ला ने 11 जुलाई को एक स्थानीय अखबार के ऑफिस में उनसे मुलाकात की थी, तब उसने फर्जी खबरें चलाने से मना कर दिया था, उसने कहा था कि अगर आप चाहते है कि आपके खिलाफ खबरें ना चले, तो 3 करोड़ दे दें, तब उसने बताया था कि उसे उनके विरोधियों की ओर से पैसे मिले हैं, यदि वो पैसे दे देंगे, तो वो खबरें प्रसारित करना बंद कर देगा।