अब चीनी कंपनी Oppo नहीं बल्कि इस भारतीय कंपनी का नाम दिखेगा टीम इंडिया की जर्सी पर

रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के बाद Oppo का नाम टीम इंडिया की जर्सी से हटा दिया जाएगा।

New Delhi, Jul 25 : विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की जर्सी का रंग बदल गया था, अब टीम की जर्सी में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है, जर्सी का रंग तो ब्लू ही रहेगी, लेकिन अब इस पर चीनी कंपनी ओपो नहीं बल्कि भारतीय कंपनी का नाम दिखेगा, जी हां, करीब दो साल से टीम इंडिया की जर्सी पर ओपो का नाम दिखता था, लेकिन अब उस जगह पर भारतीय कंपनी बायजू का नाम नजर आएगा।

Advertisement

ओपो बाहर
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के बाद ओपो का नाम जर्सी से हटा दिया जाएगा, मार्च 2017 में ओपो ने ये राइट्स 1079 करोड़ रुपये में 5 साल के खरीदा था, लेकिन कंपनी ने करीब ढाई साल के बाद ही इसे छोड़ने का फैसला लिया है, सूत्रों का दावा है कि बीसीसीआई नये स्पॉन्सर के लिये नये सिरे से नीलामी की प्रक्रिया नहीं शुरु करेगी, बल्कि ओपो ने खुद ही ये राइट्स बायजू को बेच दिये हैं, कहा जा रहा है कि ओपो को लग रहा था कि उन्होने इसके लिये जरुरत से ज्यादा पैसे दे दिये।

Advertisement

हर मैच के लिये 4.6 करोड़
बीसीसीआई को इससे कोई घाटा नहीं होगा, क्योंकि बाकी बचे पैसे अब बायजू देगा, ओपो को बाइलैट्रल सीरीज के हर मैच के लिये बीसीसीआई को 4.6 करोड़ रुपये देने पड़ते थे, जबकि आईसीसी और एशिया कप के मुकाबलों के लिये कंपनी को हर मैच के लिये 1.9 करोड़ रुपये देना होता था, यानी अब ये पैसे बायजू देगा।

Advertisement

पहले स्टार था स्पॉन्सर
ओपो से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर स्टार का नाम था, स्टार इंडिया जर्सी पर नाम के लिये बीसीसीआई को बाइलैट्रल सीरीज के एक मैच के लिये सिर्फ 1.92 करोड़ रुपये देती थी, इसके अलावा आईसीसी और एशिया कप के मुकाबले के लिये सिर्फ 61 रुपये चुकाती थी।

ऑनलाइन कोचिंग कंपनी है बायजू
26 हजार करोड़ रुपये की कंपनी बायजू को रविंद्रन ने खड़ा किया है, इस साल इस कंपनी ने अमेरिकन कंपनी ओसमो को खरीदा है, बायजू की ऑनलाइन कोचिंगक कंपनी के जरिये सलाना कमाई 260 करोड़ रुपये हो चुकी है, शाहरुख खान इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं, अगले तीन साल में इस कंपनी ने अपने रेवेन्यू का लक्ष्य 260 करोड़ से बढाकर 3250 करोड़ रखा है।