स्टार क्रिकेटर के मां-बाप कर रहे कपड़े सिलकर गुजारा, बेटा दस साल से घर नहीं आया

मलिंगा की मां ने बताया कि वो और उनके पति कपड़े की सिलाई करते हैं, इससे दिन भी गुजर जाता है और कुछ कमाई भी हो जाती है।

New Delhi, Jul 26 : श्रीलंका टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज 26 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच खेलने उतरेंगे, मलिंगा की गिनती मौजूदा दौर के सबसे अच्छे गेंदबाजों में होती है, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिये खौफ बना ये धुरंधर गेंदबाज पिछले दस साल से अपने घर नहीं गया है, उनके मां-बाप गरीबी में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं।

Advertisement

साधारण है घर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गाले के रथगामा कस्बे में मलिंगा का जन्म हुआ था, उनके एक मंजिला मकान के बाहर ना तो कोई नेम प्लेट है और ना ही कोई घंटी, इस घर को देखकर लगता ही नहीं कि ये स्टार क्रिकेटर मलिंका का घर है, लकड़ी के चरमराये दरवाजे के खुलने से तेज आवाज होती है, मलिंगा की मां स्वर्णा सिलाई करके अपना दिन गुजारती है, वो पॉलिस्टर के कपड़े सिलने का काम करती हैं।

Advertisement

माता-पिता सिलाई करते हैं
लसिथ मलिंगा की मां ने बताया कि वो और उनके पति कपड़े की सिलाई करते हैं, इससे दिन भी गुजर जाता है और कुछ कमाई भी हो जाती है, स्वर्णा ने कहा कि ये हमारी आदत का हिस्सा बन चुकी है, घर के एक कोने में मलिंगा की तस्वीरों से सजी एक फोटो फ्रेम भी लगी थी, जिसमें तेज गेंदबाज श्रीलंका टीम के प्रैक्टिस किट में नजर आ रहे हैं। उन्होने बताया कि मलिंगा किसी दौरे पर गये थे, एक रात अचानक मुझे उनकी बहुत याद आई, जिसके बाद मैंने अपने पूरे घर में उनकी तस्वीर तलाशी, लेकिन नहीं मिली, फिर एक मैग्जीन में उनकी तस्वीर छपी थी, जिसे फाड़कर मैंने यहां लगा दिया।

Advertisement

10 साल से घर नहीं गये मलिंगा
मलिंगा की मां ने बताया कि मैंने पिछले 4 महीने से बेटे को नहीं देखा है, लेकिन अब इन चीजों की हमें आदत पड़ चुकी है, पिछले दस साल से वो अपने पैतृक घर नहीं गये हैं, शायद वो ज्यादा ही व्यस्त रहते हैं, या फिर उन्हें कोलंबो की लाइफ ज्यादा पसंद है, वो जहां खुश है, हम भी उसी में खुश हैं, एक बार मैं कोलंबो गई थी, वहां मेरी तीसरा बेटा भी रहता है, लेकिन हमें यही सूकून मिलता है, कोलंबो की भीड़भाड़ मुझे अच्छी नहीं लगती, इसलिये हम पति-पत्नी यहीं रहते हैं।