सीबीडीटी का कहना है कि अब तक मिले सबूतों से अचल संपत्ति के लेन-देन में भारी मात्रा में ज्ञात स्त्रोत से ज्यादा की नकद लेन-देन उजागर हुई है।

New Delhi, Jul 29 : हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है, ये छापेमारी पूरे इलाके में चर्चा का विषय है, इस बीच इंडिया टीवी डॉट कॉम में छपी खबरों के अनुसार कुलदीप बिश्नोई के पास छापेमारी दो सौ करोड़ रुपये की गुप्त संपत्ति का भी खुलासा हुआ है, हालांकि आयकर विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Advertisement

13 ठिकानों पर छापेमारी
सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग की टीम ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कुलदीप बिश्नोई से जुड़े 13 ठिकानों पर  छापेमारी की थी, सीबीडीटी ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि ये समूह उन लोगों द्वारा नियंत्रित है, जिनकी दशकों से पड़ोसी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति रही है, दशकों से जिम्मेदार राजनीतिक पदों पर काबिज रहकर भारी मात्रा में धन अर्जित किया है।

Advertisement

नकद लेन-देन उजागर
सीबीडीटी का कहना है कि अब तक मिले सबूतों से अचल संपत्ति के लेन-देन में भारी मात्रा में ज्ञात स्त्रोत से ज्यादा की नकद लेन-देन उजागर हुई है, हालांकि बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन विभाग के आधिकारिक सूत्रों का दावा है  कि ये मामला हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से जुड़ा है।

Advertisement

कौन हैं कुलदीप बिश्नोई ?
आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम और कद्दावर कांग्रेस नेता भजन लाल के छोटे बेटे हैं कुलदीप बिश्नोई, बाद में उन्होने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) का गठन किया था, 2014 लोकसभा चुनाव में हजकां का बीजेपी के साथ गठबंधन था, लेकिन फिर विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी और गठबंधन टूट गया, उसके बाद विधानसभा चुनाव में हजकां का बुरा हाल हो गया, कुलदीप और उनकी पत्नी ही सिर्फ चुनाव जीत सके, बाद में कुलदीप ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया, 2019 लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से उनके बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट मिला था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।