पाकिस्तान को मुहाजिर नेता ने दिखाया आईना, कही बड़ी बात

पाकिस्तान के भीतर ही अलग देश और स्वायत्त क्षेत्र की मांग बढने लगी है, पिछले दिनों पश्तूनों की पार्टी पीटीएम ने अलग पश्तूनिस्तान की मांग की थी।

New Delhi, Aug 06 : जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने और ऑर्टिकल 370 खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है, ऑर्टिकल 370 पर पाकिस्तान ने कहा कि नई दिल्ली ने गलत समय में बेहद ही खतरनाक खेल खेला है, मोदी सरकार के इस फैसले से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का संतुलन बिगड़ता दिख रहा है।

Advertisement

ग्रेटर कराची की मांग
हालांकि पाकिस्तान के भीतर ही अलग देश और स्वायत्त क्षेत्र की मांग बढने लगी है, पिछले दिनों पश्तूनों की पार्टी पीटीएम ने अलग पश्तूनिस्तान की मांग की थी, ब्लूचिस्तान की मांग तो पूरी दुनिया में जगजाहिर है, अब इसी क्रम में एक नया नाम जुड़ गया है, वो है ग्रेटर कराची का, पाक में रहने वाले मुहाजिरों ने ग्रेटर कराची बनाने की मांग की है, कराची में मुहाजिरों की आबादी सबसे ज्यादा है, आपको बता दें कि पाक में मुहाजिर उन्हें कहा जाता है, जो 1947 में बंटवारे के समय भारत से पाक गये थे।

Advertisement

अधिकारों का हनन
वॉइस ऑफ कराची नाम के संगठन ने पाक से अलग ग्रेटर कराची की मांग की है, यूएस में रहकर गतिविधियां चलाने वाले इस समूह का कहना है कि पाक को तब तक कश्मीरियों पर कुछ भी बोलने का हक और अधिकार नहीं है, जब तक वो खुद वहां रह रहे मुहाजिर, बलूच, पश्तून और हजारा समुदाय के लोगों को उनका हक और अधिकार नहीं देता है।

Advertisement

कौन चलाता है वॉइस ऑफ कराची
अमेरिका में निर्वासित जीवन बिता रहे वॉइस ऑफ कराची के चेयरमैन नदीम नुसरत ने बताया कि पाक को किसी भी क्षेत्रीय या अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उसने खुद अपने नागरिकों को उनके मूलभूत अधिकारों से भी वंचित कर रखा है, पाक कश्मीर में जनमत संग्रह की बात करता है, पर क्या वो यही अधिकार अपने यहां के उन अल्पसंख्यकों को देने को तैयार है, जो सांस्कृतिक और जातिय भिन्नता की वजह से हाशिये पर हैं।

पुनगर्ठन की मांग
मुजाहिर नेता ने ये भी कहा कि पाक सरकार के कई मंत्री और शीर्ष अधिकारी विदेशों में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मिलते रहे हैं, कश्मीर को अस्थिरता की तरफ ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका है, उन्होने ये भी कहा कि पाक के पुनर्गठन की मांग को लेकर जल्द ही प्रयास शुरु किये जाएंगे, जो 1940 के लाहौर रिजॉल्यूशन और मुजाहिर , बलूच, पश्तून और गिलगिट, बाल्टिस्तान के लोगों के मुताबिक होगा।