उधर पाक के सीने पर लोट रहा है सांप, अजित डोभाल ने दोबारा किया कश्मीर का दौरा, बेहद खास है वजह

सोमवार को श्रीनगर पहुंचे अजित डोभाल ने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राजभवन जाकर मुलाकात की।

New Delhi, Aug 08 : जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाने के ऐलान के बाद से पाकिस्तान बौखलाहट में है, वो सीमा पर घुसपैठ कराकर खून खराबे की बड़ी साजिश में हैं, पूंछ और कुपवाड़ा जिलों की एलओसी और पंजाब के साथ लगते कठुआ बॉर्डर से घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है, इसे देखते हुए सीमा पर और एलओसी पर सतर्कता बढा दी गई है, वहीं अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्पन्न चुनौतियों पर नजर रखने के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) श्रीनगर में हैं।

Advertisement

राज्यपाल से मुलाकात
सोमवार को श्रीनगर पहुंचे अजीत डोभाल ने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राजभवन जाकर मुलाकात की, दोनों के बीच आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई, दोनों ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया, साथ ही स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने की भी बात कही, सभी विभागों से आपसी समन्वय बढाने पर भी बल दिया जा रहा है।

Advertisement

8 हजार जवानों की तैनाती
मालूम हो कि अजित डोभाल के पहुंचने से पहले ही 8 हजार अतिरिक्त जवानों को राज्य में तैनात किया गया है, एनएसए 20 जुलाई को भी सीक्रेट मिशन के तहत कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे, दो दिवसीय दौरे में उन्होने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग उच्च स्तरीय बैठकें की थीं।

Advertisement

आतंकी नेटवर्क पर वार
अजित डोभाल के कश्मीर से लौटते ही वहां 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजने का फैसला लिया गया था, तब गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा था कि अतिरिक्त केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कश्मीर घाटी में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये की गई है।