ऑर्टिकल 370 पर शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान, शाह को लेकर कही बड़ी बात, नये तेवर में छेनू भैया

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, सरदार पटेल को मेरा सैल्यूट, कश्मीर जिंदाबाद, जय हिंद, इससे पहले ट्वीट में उन्होने लिखा था, ये राष्ट्र की इच्छा थी, जो अब पूरी हो चुकी है।

New Delhi, Aug 09 : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पूरे देश में हलचल मची हुई है, चारों ओर से इस पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं, हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के भी तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं, दरअसल शॉटगन ने जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाये जाने के फैसले को लेकर ट्वीट किया है, उन्होने अमित शाह को डायनामाइट बताया है, तो दूसरे ट्वीट में कश्मीर जिंदाबाद लिखा है।

Advertisement

क्या लिखा शॉटगन ने
शत्रुघ्न सिन्हा ने ऑर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद ट्विटर पर लिखा, राज्यसभा, गुलाम नबी आजाद और जादूगर डायनामाइट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत के गृह मंत्री अमित शाह, आशा करता हूं, कि बीजेपी का ये बोल्ड निर्णय सकारात्मक और प्रगतिशील हो, अगर ये निर्णय मददगार होता है, उत्पादक होता है, विकास और कश्मीरियों के लिये प्रभावी होता है, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है।

Advertisement

सपना सच हो गया
कुछ देर बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, इस साहसी कदम के लिये सभी लोगों और नेताओं को बधाई हो, अब हमें कश्मीर की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आखिर सच हो गया। इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में सरदार पटेल को सलाम किया।

Advertisement

पटेल को सलाम
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, सरदार पटेल को मेरा सैल्यूट, कश्मीर जिंदाबाद, जय हिंद, इससे पहले ट्वीट में उन्होने लिखा था, ये राष्ट्र की इच्छा थी, जो अब पूरी हो चुकी है, जिस फैसले का इंतजार था, अब वो ले लिया गया है, लेकिन अगर इसमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और डॉ. मनमोहन सिंह जैसे पूर्व नेता भी शामिल होते, तो शायद अच्छा होता।

पार्टी कर रही विरोध
आपको बता दें कि भले शत्रुध्न सिन्हा इस फैसले के सपोर्ट में ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने इस फैसले का राज्यसभा और लोकसभा में विरोध किया, बिल के खिलाफ वोटिंग की, इसे कश्मीर और कश्मीरियत के खिलाफ बताया।