मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता ने ज्वाइन की बीजेपी, राज्यसभा से दिया इस्तीफा

सुरेन्द्र नागर और संजय सेठ समाजवादी पार्टी के बड़े चेहरों में शामिल रहे हैं, इससे पहले पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और सपा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे।

New Delhi, Aug 10 : समाजवादी पार्टी को शनिवार को आज तगड़ा झटका लगा है, दरअसल मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है, दोनों राज्यसभा के सदस्य थे, बीजेपी में शामिल होने से पहले दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया, बीजेपी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराया।

Advertisement

एक महीने में तीन बड़े सपा नेता
आपको बता दें कि सुरेन्द्र नागर और संजय सेठ समाजवादी पार्टी के बड़े चेहरों में शामिल रहे हैं, इससे पहले पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और सपा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, पिछले एक महीने में तीन बड़े चेहरों ने सपा छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली है।

Advertisement

सपा छोड़ बीजेपी में शामिल
इस मौके पर भूपेन्द्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी जी की अगुवाई में देश के विकास में शामिल होने के लिये ये दोनों नेता आज बीजेपी में शामिल हुए हैं, मोदी जी की अगुवाई में उन्हें विश्वास है, मालूम हो कि सुरेन्द्र नागर पश्चिमी यूपी के बड़े चेहरों में एक रहे हैं, तो संजय सेठ ने भी सपा में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, यादव ने कहा कि आज सपा लोहिया जी की विचारधारा से अलग हो गई है, ऐसी पार्टी छोड़ ये बीजेपी में आये हैं।

Advertisement

राज्यसभा भेजेगी बीजेपी
संजय सेठ ने हाल ही में राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल आने से पहले ही सपा और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था, संजय सेठ मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते हैं, उच्च सदन में उनका कार्यकाल 2022 तक था, संजय सेठ और सुरेन्द्र नागर के इस्तीफे से खाली हुए सीटों पर उपचुनाव होंगे, कहा जा रहा है कि बीजेपी दोनों को राज्यसभा भेजेगी।

Advertisement