सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, अगर विराट ने 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा तो ये करुंगा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी अपने 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटने का इंतजार हैं।

New Delhi, Aug 13 : टीम इंडिया के रन मशीन और कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर शतक निकलने शुरु हो गये हैं, विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में 42वां शतक ठोका, विश्वकप के दौरान विराट के बल्ले से रन तो निकल रहे थे, लेकिन वो उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहे थे, त्रिनिडाड में 11 पारियों के बाद उन्होने शतक जमाया, विराट के इस शतक के साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 67 शतक हो गये, अब वो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की ओर बढ रहे हैं, जिस अंदाज में विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख ऐसा कहा जाता है, कि वो सचिन के रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Advertisement

रिकॉर्ड टूटने का इंतजार
वैसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी अपने 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटने का इंतजार हैं, मास्टर-ब्लास्टर ने विराट कोहली के 42वें वनडे शतक के बाद कहा कि अगर विराट ने मेरे 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा, तो मैं उनके पास जाकर शैंपेन शेयर करुंगा।

Advertisement

त्रिनिडाड में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
मालूम हो कि त्रिनिडाड में 42वां एकदिवसीय शतक लगाते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया, विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8वां शतक जड़ा, विराट दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होने तीन देशों के खिलाफ 8 या उससे ज्यादा शतक लगा चुके हैं, विराट ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया है, जबकि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।

Advertisement

विराट ने ये रिकॉर्ड भी बनाये
मालूम हो कि विराट वनडे में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गये हैं, उन्होने बतौर कप्तान 6 शतक ठोंक दिये हैं, इससे पहले रिकी पोटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक लगाये थे, वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट 8वें नंबर पर आ गये हैं, उन्होने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, जिनके 11363 रन थे। विराट ने 238 वनडे मैचों में 59.71 के औसत से 11406 रन बनाये हैं, जिसमें 42 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है।