सुषमा स्वराज के अंदाज में बेटी बांसुरी ने दी भावुक कर देने वाला भाषण, मोदी सामने बैठ सुनते रहे, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
मेरी मां सुषमा स्वराज के 42 सालों के राजनीतिक यात्रा में सभी लोगों का कुछ ना कुछ योगदान रहा है, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं- बांसुरी स्वराज

New Delhi, Aug 15 : दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता रही सुषमा स्वराज के लिये प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेता पहुंचे, प्रार्थना सभा में मौजूद सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मैं धन्य हूं जो उनकी बेटी हूं।

Advertisement

लोगों को किया संबोधित
अपनी मां को याद करते हुए बांसुरी स्वराज ने लोगों को संबोधित किया, उन्होने कहा कि मेरी मां सुषमा स्वराज के 42 सालों के राजनीतिक यात्रा में सभी लोगों का कुछ ना कुछ योगदान रहा है, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं, बांसुरी ने बीजेपी को भी धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी मां को बहुत ऊपर का और सम्मानीय दर्जा दिया।

Advertisement

भावुक कर देने वाला भाषण
बांसुरी स्वराज ने भावुक कर देने वाला भाषण दिया, उन्होने कहा कि आज यहां उन्हें याद करने के लिये जितने लोग मौजूद हैं, उनमें से कई ऐसे हैं, जिन्होने उनकी ममता को दिल से महसूस किया है, सुषमा स्वराज बहुत बहादुर थी, अगर वो संसद में शेरनी की की तरह दहाड़ती थी, तो एक मासूम बच्चे की तरह उनके चेहरे पर हंसी भी होती थी।

Advertisement

6 अगस्त को निधन
मालूम हो कि हार्ट अटैक की वजह से सुषमा स्वराज का 6 अगस्त को निधन हो गया, 7 अगस्त को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था, पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज इसमें शामिल हुए थे, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

https://youtu.be/ZEJU3ZSHNFU