टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन पर रवि शास्त्री को मिलेगा ‘बड़ा तोहफा’

रवि शास्त्री को माइक हेसन और टॉम मूडी से कड़ी टक्कर मिल सकती है, हेसन को सबसे शातिर कोचों में से एक माना जाता है।

New Delhi, Aug 16 : पूर्व कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति शुक्रवार को 6 उम्मीदवारों को इंटरव्यू लेगी, जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को अपना पद बरकरार रखने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, रवि शास्त्री के अलावा जो प्रमुख नाम हैं, उनमें पूर्व कंगारू ऑलराउंडर और श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, न्यूजीलैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन, 2007 में टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप जीताने वाले लालचंद राजपूत और वेस्टइंडीज के फिल सिमंस का नाम शामिल है, रोबिन सिंह को भी इंटरव्यू के लिये बुलाया गया है।

Advertisement

रवि शास्त्री की दावेदारी मजबूत
रवि शास्त्री 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे, उनके बाद से उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है, इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती, शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने 21 टेस्ट में 13 मैच जीते, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, टीम ने 36 मैचों में 25 जीते, एकदिवसीय की बात करें, तो 60 मैचों में टीम ने 43 मुकाबले अपने नाम किये, हालांकि टीम विश्वकप फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।

Advertisement

मूडी और हेसन से मिल सकता है टक्कर
रवि शास्त्री को माइक हेसन और टॉम मूडी से कड़ी टक्कर मिल सकती है, हेसन को सबसे शातिर कोचों में से एक माना जाता है, जबकि मूडी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काफी सफल रहे हैं, आपको बता दें कि मूडी इससे पहले भी टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिये इंटरव्यू दे चुके हैं, लेकिन तब उन्हें नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार उनकी दावेदारी नकारी नहीं जा सकती ।

Advertisement

सपोर्ट स्टाफ के दावेदार कौन
टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम का पद भी दावेदारों के लिये होगा, खराब आचरण की वजह से उन्हें दोबारा पद मिलना मुश्किल लग रहा है, गेंदबाजी कोच के रुप में भरत अरुण का चुना जाना लगभग तय है, बल्लेबाजी कोच बांगर के बारे में कहा जा रहा है, कि उनकी छुट्टी हो सकती है, उनकी जगह विक्रम राठौड़ को जिम्मेदारी मिल सकती है, फिल्डिंग कोच के रुप में आर श्रीधर का कार्यकाल आगे बढ सकता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी रहे जोंटी रोड्स से उन्हें चुनौती मिल सकती है।