पाकिस्‍तानी ट्रोलर ने पूछा अदनान सामी से बेहूदा सवाल, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अदनान ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘जरूर.. कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है। जो चीजें तुम्हारी नहीं हैं, उनमें अपनी नाक घुसाना बंद करो।’

New Delhi, Aug 17 : बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने एक पाकिस्‍तानी ट्रोलर को उसके बेहूदा सवाल पर जबरदस्‍त पलटवार किया । सामी अकसर ही ट्रोलर्स का शिकार होते रहते हैं । इस बार आजादी के जश्‍न पर जब अदनान सामी भी भारत की आजादी की 73वीं सालगिरह का जश्न मना रहे थे और इस खुशी को सोशल मीडिया पर फैन्‍स के साथ शेयर कर रहे थे तो ये उनके पाकिस्‍तानी फॉलाअर्स से बर्दाश्‍त नहीं हुआ । शायद इसीलिए लगे ऊल जुलूल सवाल पूछने, लेकिन सामी भी पीछे नहीं रहे । वो खुलकर भारत के समर्थन में बात करते आए हैं और कुछ ऐसा ही उन्‍होने इस ट्रोलर्स के साथ भी किया ।

Advertisement

सामी से पूछा बेहूदा सवाल
अदनान सामी से एक पाकिस्तानी यूजर ने पूछा कि उन्होंने आखिरी बार बीफ कब खाया था?अदनान ने इस सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि ट्रोलर की बोलती बंद हो गई। अदनान ने जवाब देते हुए लिखा- ‘दुनिया जानती है कि मैंने कितना खाया है। मुझे लगता है कि तुम हमेशा बीफ खाते हो और इस तरह की उपलब्धि से तुमने कर्ज बढ़ाने के अलावा क्या हासिल किया है।’

Advertisement

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1162029123478446083

Advertisement

कश्‍मीर पर पूछे सवाल
इसके अलावा एक और पाकिस्तानी ट्रोलर ने अदनान से कश्मीर पर बोलने के लिए कहा। ट्रोलर ने ट्वीट किया- ‘अदनान सामी अगर हिम्मत है तो कश्मीर मुद्दे पर मैसेज करें और फिर देखे तेरा ये इंडिया तेरा क्या हाल करता है।’ अदनान ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘जरूर.. कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है। जो चीजें तुम्हारी नहीं हैं, उनमें अपनी नाक घुसाना बंद करो।’

Advertisement

पिता पर पूछा सवाल का दिया जवाब
इसके अलावा ट्विटर पर एक और पाकिस्तानी ट्रोलर ने सामी से पूछा कि उनके पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे। इसके जवाब में सामी ने कहा- ‘मेरे पिता 1942 में भारत में पैदा हुए, 2009 में भारत में ही मरे।” आपको बता दें अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता दी गई है । इससे पहले सामी पाकिस्‍तानी नागरिक थे, हालांकि उन्‍हें प्रसिद्धि भारत में गाए हुए गानों की वजह से मिली । भारत में लोग उनकी गायिकी के दीवाने हैं ।

Advertisement