एक वारंट ने बना दिया था सीएम, बाबूलाल गौर के निधन पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, बाबूलाल गौर जी का लंबा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था।

New Delhi, Aug 21 : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का आज सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में निधन हो गया, ह्दय गति रुकने की वजह से उन्होने आखिरी सांस ली, वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे बाबू लाल गौर का पार्थिव शरीर बीजेपी ऑफिस ले जाया जाएगा, फिर दोपहर में ही सुभाष नगर विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, बाबूलाल गौर जी का लंबा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था, जनसंघ के समय से ही उन्होने पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने के लिये मेहनत की, मंत्री और सीएम के रुप में एमपी के विकास के लिये किये गये उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे, पीएम ने लिखा बाबूलाल गौर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें, ओम शान्ति ।

Advertisement

फेफड़ों में इंफेक्शन
पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, पूर्व सीएम की हालत के बारे में जानने के लिये उनके परिचितों के अलावा प्रदेश के कई छोटे-बड़े नेता मंत्री अस्पताल पहुंचे थे, बीते गुरुवार को सीएम कमलनाथ ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था, शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की थी।

Advertisement

एक वारंट ने बना दिया था सीएम
मध्य प्रदेश में साल 2003 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उमा भारती की अगुवाई में बड़ी जीत हासिल की थी, फिर उमा भारती मुख्यमंत्री बनी, एक साल तो सबकुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन फिर अचानक 10 साल पुराने केस में ऐसे हालात पैदा हो गये, कि उमा भारती को कुर्सी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद बाबू लाल गौर को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया था।

Advertisement