योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, 17 नये चेहरे शामिल, 5 का होगा प्रमोशन

योगी सरकार के विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने उम्र और स्वास्थय का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया।

New Delhi, Aug 21 : योगी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज 11 बजे लखनऊ के राजभवन में होगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में 17 नये चेहरों को शामिल कराया जाएगा, जबकि 5 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों का प्रमोशन होगा, इसके साथ ही दो राज्य मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार मिल सकता है, यानी योगी मंत्रिमंडल में कुल 23 से 24 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं, नये मंत्रियों की सूची राजभवन भेजा जा चुकी है, इतना ही नहीं करीब 10 मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे, जिनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है।

Advertisement

इन्हें मिलेगा मौका
नये संभावित मंत्रियों की सूची में श्रीराम चौहान, नीलिमा कटियार, आनंद शुक्ला, सतीश चंद्र द्विवेदी, अशोक कटियार, चंद्रिका उपाध्याय, जीएस धर्मेश, महेश चंद्र गुप्ता, विनय शाक्य, विजय कश्यप, रामनरेश अग्निहोत्री, चौधरी उदयभान, दलबहादुर कोरी, राम शंकर पटेल, कपिल देव अग्रवाल और रविन्द्र जायसवाल के साथ अपना दल के आशीष पटेल का नाम शामिल है।

Advertisement

इनका प्रमोशन
इसके साथ ही करीब चार या पांच स्वतंत्र प्रभाप वाले मंत्रियों को कैबिनेट रैंक दिया जा सकता है, जिसमें प्रमुख नाम ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, होमगार्ड और पिछड़ा कल्याण मंत्री अनिल राजभर तथा परती व भूमि विकास मंत्री उपेन्द्र तिवारी का नाम शामिल है, साथ ही सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव को स्वतंत्र प्रभार मिल सकता है, इन सभी को उनके प्रदर्शन की वजह से प्रमोशन मिलेगा।

Advertisement

10 मंत्रियों के बदले जाएंगे विभाग
इतना ही नहीं करीब 10 मंत्रियों के विभाग बदले जाने की भी सूचना है, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत कई मंत्री शामिल हैं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश राणा और सतीश महाना समेत कुछ अन्य मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

इनका इस्तीफा
योगी सरकार के विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने उम्र और स्वास्थय का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया, तो बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को खराब प्रदर्शन की वजह से इस्तीफा देना पड़ा, इन दोनों के अलावा खनन मंत्री अर्चना पांडेय और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह को भी इस्तीफा देना पड़ा, इससे पहले परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष बनने की वजह से इस्तीफा दे चुके हैं, सभी का इस्तीफा सीएम योगी ने स्वीकार कर लिया है।