टीम इंडिया के लिये फेल रहे बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दी सेंचुरी

8वें विकेट के लिये मनीष पांडे ने रितेश भटकल के साथ 52 रनों की पार्टनरशिप की, जिसमें 43 रन मनीष पांडे के बल्ले से निकले।

New Delhi, Aug 22 : स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे भले टीम इंडिया के लिये वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाये हों, लेकिन उन्होने कर्नाटक प्रीमियर लीग में आते ही धूम मचा दी, उन्होने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में ही 102 रन ठोक दिये, बेलगावी पैंथर्स के कप्तान मनीष पांडे ने अपनी इस पारी के दौरान सात चौके और इतने ही छक्के लगाये, हालांकि ऐसी पारी खेलने के बावजूद उनकी टीम 5 विकेट से हार गई।

Advertisement

74 रन पर 6 विकेट
मनीष पांडे की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उनकी टीम 13 ओवर में 74 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, तब पांडे 20 गेंद में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होने मोर्चा संभाला और कोहराम मचा दिया, उन्होने अगली तीस गें दों में 82 रन ठोंक दिये, 7वें विकेट के लिये उन्होने अर्शदीप सिंह के साथ 54 रन जोड़ी, इस साझेदारी में अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन जोड़े, बाकी 43 रन पांडे ने बनाये।

Advertisement

विनय कुमार की धुनाई
8वें विकेट के लिये मनीष पांडे ने रितेश भटकल के साथ 52 रनों की पार्टनरशिप की, जिसमें 43 रन मनीष पांडे के बल्ले से निकले, हुबली टाइगर्स के कप्तान आर विनय कुमार की उन्होने जमकर धुनाई की, उन्होने उनकी गेंदों पर जमकर चौके और छक्के लगाये।

Advertisement

लक्ष्य नहीं बचा सके पैंथर्स
मनीष पांडे की कप्तानी वाली बेलागावी पैंथर्स मैच हार गई, हुबली के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद ताहा और एलएस सिसोदिया ने पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े, ताहा ने एक छोर संभाले रखा, और 75 रनों की पारी खेली, बाकी बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेलकर टीम को मुकाबले में बनाये रखा। आखिरी ओेवरों में प्रवीण दूबे की 18 गेंद पर 33 रनों की पारी निर्णायक साबित हुई, हुबली को आखिरी ओवर में जीत के लिये दस रन चाहिये थे, पहली तीन गेंदों में सिर्फ दो रन आये, तीसरी गेंद नोबॉल थी, जिस पर प्रवीण ने छक्का जड़ दिया, यहीं से बाजी पलट गई, 5वीं गेंद पर सिंगल के साथ मुकाबला हुबली ने अपने नाम कर लिया।