संजय बांगड़ की टीम इंडिया से छुट्टी, पूर्व सलामी बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने सहयोगी स्टाफ के तीनों पदों के लिये तीन-तीन नामों की सिफारिश की थी।

New Delhi, Aug 23 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चयनकर्ता विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है, वो संजय बांगड़ का स्थान लेंगे, टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी, तब से ही ये कहा जा रहा था कि कोचिंग स्टाफ में बदलाव होगा, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें सिर्फ बांगड़ को ही हटाया गया, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर अपने पद पर बने रह सकते हैं, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई में कोचिंग स्टाफ का चयन किया गया है।

Advertisement

तीन-तीन नामों की सिफारिश
एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने सहयोगी स्टाफ के तीनों पदों के लिये तीन-तीन नामों की सिफारिश की थी, हितों के टकराव से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्रत्येक वर्ग में जिन कोच के नाम शीर्ष पर हैं, उन्हें नियुक्त किया जाएगा, रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने राठौड़ के नाम पर मुहर लगा दी है।

Advertisement

6 टेस्ट और 7 वनडे
50 वर्षीय विक्रम राठौड़ ने 1996 में टीम इंडिया के लिये 6 टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं, टेस्ट में उनका औसत 13.10 का था, इस दौरान वो बड़ी पारी नहीं खेल पाये, जिसकी वजह से उनके नाम एक भी अर्धशतक या शतक उनके नाम नहीं है, वनडे में उन्होने 27.57 के औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होने 2 अर्धशतक भी लगाये, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विक्रम ने 146 मैचों में 11473 रन बनाये हैं, जिनमें उनका औसत 49.66 का रहा, इस दौरान 33 शतक लगाये, राठौड़ 2016 में संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली चयनसमिति के सदस्य भी थे।

Advertisement

अंडर-19 बल्लेबाजी कोच के लिये आवेदन
विक्रम राठौड़ ने इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी सलाहकार और अंडर-19 बल्लेबाजी कोच के लिये आवेदन किया था, लेकिन तब उनका आवेदन इसलिये रोक लिया गया था, क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर -19 चयनसमिति के अध्यक्ष हैं, बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, कि विक्रम राठौड़ के पास पर्याप्त अनुभव है, हमें कोच के रुप में उनके कौशल पर विश्वास है।

नितिन पटेल नये फिजियो
मुंबई इंडियंस के पूर्व फिजियो नितिन पटेल को 8 साल बाद फिर से टीम इंडिया का फिजियो बनाया गया है, इससे पहले 2011 में वो इस पद पर थे, मौजूदा मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को वेस्टइंडीज में उच्चायोग के साथ दुर्व्यवहार की वजह से अपना पद गंवाना पड़ा, अब गिरीश डोंगरी टीम के नये मैनेजर होंगे।