जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बनें पहले भारतीय तेज गेंदबाज

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 318 रनों से बड़ी जीत हासिल की, इसके साथ ही टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी जीत के साथ आगाज किया।

New Delhi, Aug 26 : वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल कर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है, बुमराह ने दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं, बुमराह अब तक 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, खास बात ये है कि उन्होने ये कमाल इन चारों ही देशों में अपने पहले ही दौरे पर कर दिखाया।

Advertisement

4 बल्लेबाजों को बोल्ड मारा
दूसरी पारी में कार्लोस ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप और जेसन होल्डर को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया, इनमें से ब्रेथवेट को छोड़ बाकी चारों बल्लेबाजों को उन्होने सीधा बोल्ड मारा, इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में 4 बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गये हैं, ब्रेथवेट को बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करवाया था।

Advertisement

वनडे में भी कारनामा
पिछले महीने इंग्लैंड में खेले गये आईसीसी विश्वकप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बुमराह ने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया था, तब वो एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे, अब टेस्ट में भी उन्होने ऐसा कारनामा कर दिखाया।

Advertisement

वेस्टइंडीज को 100 रन पर समेटा
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 318 रनों से बड़ी जीत हासिल की, इसके साथ ही टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी जीत के साथ आगाज किया, पहली पारी में 297 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने मेजबान को 222 रनों पर रोक दिया था, इसके बाद रहाणे के शतक और विहारी के अर्धशतक की मदद से टीम ने 7 विकेट पर 343 रन पर पारी घोषित कर दी, मेजबान के सामने 418 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।