बाहुबली विधायक अनंत सिंह मामले में नया मोड़, बढ सकती है ‘लेडी सिंघम’ की मुश्किल, पढिये पूरा मामला

अनंत सिंह के वकील ने इस मामले में गहन जांच करने तथा संसद सदस्य के खिलाफ कार पार्किंग लेबल प्राप्त करने के लिये उचित कार्रवाई के लिये आग्रह किया है।

New Delhi, Aug 28 : घर से एके-47 रायफल मिलने के बाद फरार चल रहे बिहार के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने 23 अगस्त को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, इन सब के बीच बाढ की एएसपी लिपि सिंह खूब चर्चा में रही, दरअसल अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिये सांसद स्टिकर लगी गाड़ी से वो कोर्ट पहुंची थी, उन्होने जदयू एमएलसी रणवीर नंदन की सफारी गाड़ी का इस्तेमाल किया था, अब इस मामले में अहम मोड़ आ गया है, अनंत सिंह के वकील ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव को पत्र भेजकर एमपी कार पार्किंग लेबल और कार का कथित दुरुपयोग के मामले में हुई लापरवाही की जांच करने की मांग कर दी है।

Advertisement

पत्र में क्या लिखा है
आपको बता दें कि अनंत सिंह के वकील ज्ञानेश्वर मिश्रा ने उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, पीएम, होम मिनिस्टर और संसद की आचार समिति के अध्यक्ष को संबोधित किया है, वकील ने आरोप लगाया है कि पंजीकरण संख्या बीआर-01 पीएफ 1341 (टाटा सफारी स्टॉर्म) वाली गाड़ी बिहार के जदयू एमएलसी डॉ रणवीर नंदन के नाम पर पंजीकृत है, जो सांसद नहीं हैं।

Advertisement

दिशा निर्देश का भी जिक्र
इस पत्र में लोकसभा तथा राज्यसभा वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देशों को भी बताया गया है, इसके मुताबिक एमपी कार पार्किंग लेबल जारी करने से जुड़ी कई शर्तें हैं, अनंत सिंह के वकील ने लिखा है, कि वर्तमान घटना सुरक्षा के गंभीर उल्लंघन का मामला है, संसद सदस्य के पास कार नहीं है, जिसे पार्किंग लेबल के साथ जारी किया गया है, ये संबंधित सांसद और संबंधित अधिकारी के अनैतिक और अवांछित दृष्टिकोण को इंगित करता है।

Advertisement

उचित कार्रवाई की मांग
वकील ने इस मामले में गहन जांच करने तथा संसद सदस्य के खिलाफ कार पार्किंग लेबल प्राप्त करने के लिये उचित कार्रवाई के लिये आग्रह किया है, इसके अतिरिक्त उन्होने ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह पर भी कार्रवाई की मांग की है, उन्होने लिखा है कि सांसद सदस्य की कार का इस्तेमाल किया गया, जो सेवा नियम का उल्लंघन भी है, इस संबंध में उचित कार्रवाई की जानी चाहिये।

तेजस्वी ने भी उठाये थे सवाल
आपको बता दें कि लिपि सिंह जदयू राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं, इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी सवाल उठाते हुए कहा था कि लिपि सिंह ने साकेत कोर्ट में जाने के लिये एमपी के स्टीकर लगी गाड़ी का इस्तेमाल किया, वो जदयू विधान पार्षद की है, उस पर एमपी का स्टीकर क्यों लगा था, उस गाड़ी का इस्तेमाल कौन कर रहा है, ये जांच का विषय है।