दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान, धोनी समेत इन दो धुरंधरों को टीम में जगह नहीं

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

New Delhi, Aug 30 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इस टीम में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं दी गई है, वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है, इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है, आपको बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से होगी, आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा।

Advertisement

15 सितंबर से सीरीज शुरु
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा तथा आखिरी टी-20 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा, इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, ये सीरीज अक्टूबर तक चलेगी।

Advertisement

पंड्या की वापसी
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करीब दो महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं, वो आखिरी बार आईसीसी विश्वकप में खेले थे, इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था, इस बार भुवी और बुमराह को आराम दिया गया है, बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों में टीम के सदस्य नहीं थे, वहीं कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को अभी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement

नये खिलाड़ियों को मौका
चाहर बंधु राहुल और दीपक अभी भी टीम में बने हुए हैं, वहीं युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और खलील अहमद को भी टीम में बनाये रखा गया है, राहुल चाहर और नवदीप सैनी को पहली बार वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम इंडिया में चुना गया था।
टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या , वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी।