मोदी के ‘ऑक्सफोर्ड’ वाले मंत्री जी आम लोगों की तरह मेट्रो में पहुंचे, सफर के बाद कही ये बात

जब वो मेट्रो कोच में दाखिल हुए, तो लोग सीट पर बैठे हुए थे, तो वो आम आदमी की तरह मेट्रो की स्टील रॉड पकड़कर खड़े हो गये।

New Delhi, Sep 06 : पीएम मोदी के भरोसेमंद, खास और उच्च शिक्षित कद्दावर मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया, जिसकी तस्वीरें उन्होने खुद ही ट्विटर पर पोस्ट की है, मालूम हो कि मोदी सरकार में गजेन्द्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री हैं, तस्वीरें पोस्ट कर उन्होने लिखा, श्री विपुल गोयल जी के घर गणपति दर्शन के लिये जाने के लिये मेट्रो में यात्रा की, मेट्रो एक कामयाब जन परिवहन है, जहां स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, उन्होने आम लोगों की तरह इसमें सफर किया, किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि मंत्री उनके साथ यात्रा कर रहे हैं।

Advertisement

खड़े होकर यात्रा
जब वो मेट्रो कोच में दाखिल हुए, तो लोग सीट पर बैठे हुए थे, तो वो आम आदमी की तरह मेट्रो की स्टील रॉड पकड़कर खड़े हो गये, फिर वो फोन पर बात करने लगे, साथ ही एक और आम सा शख्स मंत्री के पास खड़ा था, जो उनका कोई परिचित बताया जा रहा है, उन्हें पहले दिल्ली से फरीदाबाद फिर वापसी में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक का सफर खड़े-खड़े ही तय करना पड़ा।

Advertisement

मंत्री हूं तो क्या हुआ
एक न्यूज एजेंसी ने जब उनसे पूछा कि केन्द्रीय मंत्री होकर भी मेट्रो में खड़े-खड़े यात्रा, तो उन्होने तपाक से जबाव दिया, कि क्यों क्या हुआ, इसमें हैरानी की क्या बात है, मैं मंत्री हूं तो क्या हुआ मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकता, मेट्रो में यात्रा करने का अपना एक अलग लुत्फ है, उन्होने कहा कि दरअसल फरीदाबाद मुझे एक निजी समारोह में शामिल होने के लिये जाना था, मन किया, तो दिल्ली से मेट्रो पकड़ ली, रात 10 बजे के करीब फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, फिर मेट्रो से ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चला गया, जहां से मुझे दिल्ली से बाहर जाना था।

Advertisement

पहले कार्यकाल में भी मंत्री
आपको बता दें कि मोदी सरकार वन में भी गजेन्द्र सिंह शेखावत केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रह चुके हैं, 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी, राजस्थान के सीकर के महरौली गांव में पैदा हुए शेखावत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढाई की है। इस बार मोदी ने अपने महत्वाकांक्षी मंत्रालय जल शक्ति की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।

Advertisement