कंगाल हो रहा पाकिस्तान, इमरान खान ओछी हरकत पर उतरे, डांस से करेंगे अर्थव्यवस्था मजबूत, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
पाक की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, पाक पर विदेश कर्ज का बोझ बढता ही जा रहा है, और इमरान सरकार इसका कोई हल ढूंढ नहीं पा रही है।

New Delhi, Sep 09 : दिनों-दिन कंगाल हो रहे पड़ोसी देश पाक के पीएम इमरान खान को देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिये कुछ भी नहीं सूझ रहा है, लिहाजा इमरान ने निवेशकों को लुभाने के लिये अब बेली डांस दिखा रहे हैं, जी हां, चौंकिये मत, ये डांस खुद इमरान नहीं कर रहे हैं, बल्कि निवेशकों के मनोरंजन के लिये उन्होने बेली डांसरों का इंतजाम किया था, ताकि शराब और शबाब के मुग्ध होकर निवेशक पाक में निवेश करें।

Advertisement

चरमरा चुकी है अर्थव्यवस्था
पाक की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, पाक पर विदेश कर्ज का बोझ बढता ही जा रहा है, और इमरान सरकार इसका कोई हल ढूंढ नहीं पा रही है, इतना ही नहीं पाक में महंगाई चरम पर है, दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढती जा रही है, पाक का ये हाल है कि वहां पर कार निर्माता कंपनियों ने अपने कारखानों को बंद कर दिया है, क्योंकि पाक में कारों की बिक्री बिल्कुल कम हो गई है।

Advertisement

निवेश नहीं हो रहा
पाक में निजी क्षेत्र में निवेश नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से शेयर बाजार रोजाना निचले स्तर पर आ रहा है, पिछले एक साल के दौरान पाकिस्तानी रुपये में तीस फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है, लिहाजा अब प्रधानमंत्री इमरान खान देश में निवेश को बढाने के लिये निवेशकों को खुश कर लुभाना चाह रहे हैं, वो अपने देश की दम तोड़ती अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिये इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन कर रहे हैं।

Advertisement

बेली डांस का आयोजन
इमरान सरकार ने 4 सितंबर से 8 सितंबर के बीच अजरबैजन की राजधानी बाकू में इनवेस्ट समिट का आयोजन किया था, जिसमें निवेशकों को लुभाने के लिये बेली डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ताकि निवेशक खुश हो जाएं, मालूम हो कि आईएमएफ जल्द ही पाक को 6 अरब डॉलर का कर्ज देने वाला है, इस कर्ज के ऐवज में पाक को देश में टैक्स बढाना पड़ा था, इससे जनता पर और बोझ बढेगा।

Advertisement