मध्य प्रदेश कांग्रेस में खलबली, कमलनाथ ने सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा!

लोकसभा चुनाव में सिंधिया अपनी सीट तक नहीं बचा सके, जिसके बाद से वो राज्य की राजनीति में दखल दे रहे हैं।

New Delhi, Sep 09 : एमपी कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, प्रदेश में सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही है, पार्टी का एक धड़ा लगातार ज्योतिरादित्य को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग कर रहा है, जिसमें कमलनाथ सरकार के एक मंत्री भी शामिल हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंप दिया है, जिसे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया है।

Advertisement

12 सितंबर को घोषणा
सूत्रों का दावा है कि 12 सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस के आला नेताओं की बैठक में कमलनाथ के इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा की जाएगी, हालांकि इस बारे में कोई कांग्रेस नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, राज्य में पार्टी के भीतर 3 गुट बन चुके हैं, कमलनाथ प्रदेश के सीएम होने के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

Advertisement

गुटबाजी सतह पर
एमपी कांग्रेस में ज्योतिरादित्या सिंधिया और कमलनाथ के गुट के लोग आपस में ही उलझ गये हैं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दोनों गुटों को अपनी ओर से बढावा देते रहते हैं, लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया को पार्टी का महासचिव और पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाकर कद बढाया गया था, लेकिन सिंधिया एमपी में बड़ी जिम्मेदारी खोज रहे हैं।

Advertisement

लोकसभा में करारी हार
लोकसभा चुनाव में सिंधिया अपनी सीट तक नहीं बचा सके, जिसके बाद से वो राज्य की राजनीति में दखल दे रहे हैं, सिंधिया गुट के लोगों का कहना है कि कमलनाथ के लोगों ने गुना सीट से उन्हें हरवाया, ताकि उनका कद ना बढ जाए, तो दूसरी ओर कमलनाथ गुट के लोग सिंधिया पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।

इस्तीफा सौंपा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के तहत अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंप दिया है, नये अध्यक्ष की घोषणा जल्द ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर सकती हैं, आपको बता दें कि बीते 10 दिनों में दो बार कमलनाथ सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं।