Video : जब मथुरा में जमीन पर बैठ कूड़ा छांटने लगे PM मोदी, अंदाज पसंद आ रहा है

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा में पशु आरोग्य मेले, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे थे । इसी दौरान उस कचरे के निवारण की भी शुरुआत की गई जो जमीन पर, सड़क पर चलते-फिरते गाय-भैंस या अन्य जानवर खा जाते हैं ।

New Delhi, Sep 11: प्लास्टिक फ्री इंडिया का सपना पूरा करने की ओर प्रधानमंत्री ने एक बड़ा कदम आज मथुरा से उठाया । उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्‍लास्टिक फ्री इंडिया मिशन की शुरुआत की । इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां लगे स्‍टॉल्‍स का जायजा लिया, उन्‍होने सटॉल्‍स पर मौजूद प्रोजेक्‍ट में काम कर रहे लोगों से बातचीत की और जानकारी भी जुटाई । लेकिन पीएम जो एक स्‍टॉल पर किया वो सुर्खियां बन गया ।

Advertisement

कूड़ा छांट रही महिलाओं के साथ बैठ गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी यहां एक स्‍टॉल पर कूंडा छांट रही महिलाओं के साथ बैठ गए । उनसे बात करने लगे । महिलाएं कूड़े से प्लास्टिक को अलग कर रहीं थीं, पीएम ने उनसे बात की और खुद भी कूड़ा छांटना शुरू कर दिया । दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा में पशु आरोग्य मेले, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे थे । इसी दौरान उस कचरे के निवारण की भी शुरुआत की गई जो जमीन पर, सड़क पर चलते-फिरते गाय-भैंस या अन्य जानवर खा जाते हैं ।

Advertisement

स्‍वच्‍छता की ओर एक और कदम
कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की, कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें और स्वच्छ भारत की ओर मिशन को आगे बढ़ाएं । इसी कार्यक्रम में पशुओं के इलाज के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इसके तहत पूरे देश में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा । प्रधानमात्री ने आज हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें मथुरा के विकास कार्यों, आगरा और मुरादाबाद में आरआईडीएफ (नाबार्ड) योजना से बने पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं वृहद गो संरक्षण केंद्र, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, बाबूगढ़, हापुड़, महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर की शुरुआत की गई ।

Advertisement

मुख्‍यमंत्री योगी ने किया स्‍वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब मथुरा पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया । अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां प्रदर्शनी का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से बात की । पीएम ने यूज्ड प्लास्टिक को किस तरह नष्ट किया जाए, उस मशीन का भी जायजा लिया और कर्मचारियों से बात भी की ।