रोहित शर्मा पर गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी, कही ऐसी बात, हो रही खूब चर्चा

रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने साल 2013 में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया।

New Delhi, Sep 12 : टीम इंडिया को 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिये टीम का चयन आज होगा, माना जा रहा है कि इस सीरीज में टीम इंडिया प्रबंधन रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दे सकती है, केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में रोहित को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है, रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज इस प्रारुप में कैसा प्रदर्शन करेंगे, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि टीम इंडिया का ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी सफलता की बुलंदियां छू सकता है।

Advertisement

सफल होंगे रोहित शर्मा
पूर्व कंगारु बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज प्रयोग किये जाने के सवाल पर कहा कि जब भारतीय टीम अपने घर में खेल रही है, तो रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन वो एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, मुझे उनके सफल ना होने की कोई वजह नजर नहीं आ रही है।

Advertisement

बतौर ओपनर चमकी किस्मत
मालूम हो कि रोहित घरेलू क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने साल 2013 में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया, वो दिन था और आज का दिन था, रोहित का करियर बुलंदियां छू रहा है, वनडे क्रिकेट में हिटमैन ने बतौर सलामी बल्लेबाज 132 पारियों में 6719 रन बनाये हैं, उनका औसत 57 से भी ज्यादा का है, सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो 25 शतक लगा चुके हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रुप में दो ही शतक लगाये थे।

Advertisement

टी-20 में भी जलवा
बतौर सलामी बल्लेबाज टी-20 में भी रोहित शर्मा छाये हुए हैं, वो सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, ऐसे में साफ है कि अगर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह मिले, तो इस प्रारुप में भी वो छा सकते हैं, रोहित टेस्ट टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं।