RSS की राह पर कांग्रेस, प्रियंका गांधी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, तैयार हुई नई रणनीति

कांग्रेस बैठक का एजेंडा गांधी जयंती की तैयारी, सदस्यता अभियान और पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण के ईद-गिर्द घूमेगा।

New Delhi, Sep 12 : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करेगी, इस बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मेगा इवेंट की तैयारी के साथ-साथ आरएसएस के प्रेरकों की तरह कांग्रेस में भी कुछ ऐसी ही नियुक्ति करने पर चर्चा हो सकती है।

Advertisement

मीटिंग में चर्चा
सूत्रों का दावा है कि बैठक का एजेंडा गांधी जयंती की तैयारी, सदस्यता अभियान और पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण के ईद-गिर्द घूमेगा, सूत्र का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोगन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य महासचि समेत कांग्रेस की राज्य ईकाइयों के प्रमुख महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद रहेंगे, इस बैठक में आर्थिक मंदी पर भी चर्चा करेंगे।

Advertisement

प्रेरकों की नियुक्ति करेगी कांग्रेस
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को बढावा देने के लिये देश भर में जिला स्तर पर प्रेरकों की नियुक्ति करेगी, कांग्रेस की राज्य ईकाइयों को पार्टी के नेताओं की पहचान करने के लिये कहा है, जिन्हें कई दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये प्रेरक पार्टी के एजेंडे पर काम करेंगे, ये बिल्कुल वैसे ही होगा, जैसे संघ प्रचारक काम करते हैं।

Advertisement

पहली बार ऐसी नियुक्ति
कांग्रेस कैडर के भीतर पहली बार ऐसी नियुक्ति होगी, दरअसल कांग्रेस पार्टी अब मोदी सरकार के एजेंडे का मुकाबला करने के लिये पार्टी कैडर के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जोर देना चाहती है, चुनावी असफलताओं के बाद पार्टी की नीति को जमीनी स्तर पर ले जाने की कोशिश की जा रही है।