अनुष्का-राहुल पर घटिया बातें लिखने वाले पर भड़का ये क्रिकेटर, कही ऐसी बात, हो रही खूब चर्चा

जैसे ही ट्रोल ने ये अभद्र टिप्पणी की, शेल्डन जैकसन ने बिना देर किये उस ट्रोल को फटकार लगाया।

New Delhi, Sep 13 : सौराष्ट्र रणजी टीम के लिये खेलने वाले बल्लेबाज शेल्डन जैकसन ने पिछले दिनों बीसीसीआई पर सौराष्ट्र जैसी छोटी टीमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा था कि रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने के बाद भी सौराष्ट्र के खिलाड़ियों को इंडिया ए सीरीज के लिये नहीं चुना जा रहा, उन्होने अपने दावे के पक्ष में रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले क्रिकेटरों के आंकड़ें भी डाले थे, जैकसन की मांग थी सलेक्शन में पारदर्शिता बरती जाए, और मानक तैयार किये जाएं, उनके बयान का कई लोगों ने समर्थन किया था, जिसमें बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी का भी नाम शामिल है।

Advertisement

टीम चयन में अनुष्का को घसीटा
इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेल्डन जैकसन के ट्वीट पर अभद्र टिप्पणी की, सौराष्ट्र के इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए टिप्पणी करने वाले शख्स को फटकार भी लगाई, उस यूजर ने लिखा था कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खराब प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में बने हुए हैं, ऐसा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से दोस्ती के चलते है।

Advertisement

शेल्डन ने लगाई फटकार
जैसे ही ट्रोल ने ये अभद्र टिप्पणी की, शेल्डन जैकसन ने बिना देर किये उस ट्रोल को फटकार लगाया, उन्होने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए लिखा, कि उन्हें शिष्टाचार सीखना चाहिये, और क्रिकेट के मसलों से खिलाड़ियों के परिवारों को दूर रखना चाहिये, आगे से सोच समझ कर ऐसी टिप्पणी करें।

Advertisement

पिछले साल बनाये थे 854 रन
आपको बता दें कि शेल्डन जैकसन ने पिछले रणजी सीजन में 854 रन बनाये थे, उनकी टीम सौराष्ट्र फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इसके बाद भी जैकसन को दलीप ट्रॉफी और इंडिया ए में मौका नहीं दिया गया, इसी पर जैकसन ने आपत्ति जाहिर की है, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी कुछ इसी तरह की शिकायत की है, स्पोर्ट स्टार से बात करते हुए उन्होने कहा कि लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद भी विदर्भ के क्रिकेटरों को जूनियर टीमों में भी नहीं चुना जा रहा, उमेश यादव लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा, इसी तरह से अक्षय वाखरे और अक्षय कर्णेवर तथा गणेश सतीश को इंडिया ए, आईपीएल और दलीप ट्रॉफी में मौके ही नहीं मिले।