1 रुपये में इडली खिलाने वाली अम्मा को मोदी सरकार का तोहफा, आनंद महिन्द्रा ने दिया था ऐसा ऑफर

आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ये उन विनम्र कहानियों में से एक है, जो आपको आश्चर्यचकित करती है।

New Delhi, Sep 15 : महंगाई के इस दौर में भी एक रुपये में इडली सांभर बेचने वाली तमिलनाडु की बुजुर्ग महिला का वीडियो महिन्द्रा एंड महिन्द्रा गुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुजुर्ग महिला की मदद के लिये कई हाथ आगे आने लगे हैं, आनंद महिंद्रा और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के हस्तक्षेप के बाद बुजुर्ग महिला को अब मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिल गया है, लकड़ी के चूल्हे पर इडली बनाते-बनाते कमलाथल की उम्र 85 साल पार हो चुकी है।

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया था वीडियो
आपको बता दें कि बीते 10 सितंबर को आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चूल्हे पर इडली बना रही है, ये बुजुर्ग महिला गरीब और जरुरतमंद लोगों को सिर्फ 1 रुपये में इडली बेचती है, इस महिला का नाम कमलाथल है, जो तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले के एक छोटे से गांव में रहती है, ये महिला बीते 30-35 सालों से बिना मुनाफे के सिर्फ 1 रुपये में इडली बेच रही है।

Advertisement

मिट्टी का चूल्हा
आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ये उन विनम्र कहानियों में से एक है, जो आपको आश्चर्यचकित करती है, लेकिन आप भी कमलाथल जैसा कुछ प्रभावशाली काम करते हैं, तो यकीनन वो दुनिया को हैरान करेगा, मैंने ध्यान दिया, कि वो अभी भी लकड़ी के चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं, अगर उन्हें कोई जानता है, तो मुझे इस बारे में जानकारी दें।

Advertisement

निवेश का ऑफर
आनंद महिंद्रा ने लिखा था कि मैं उनके बिजनेस में निवेश करुंगा, उन्हें एक एलपीजी स्टोव भी दूंगा, आपको बता दें कि कमलाथल रोजाना सुबह इडली बेचने के लिये निकल जाती हैं, ताकि कोई भी मजदूर खाली पेट काम की शुरुआत ना कर सके, जब उन्होने अपना कारोबार शुरु किया था, तो सिर्फ 50 पैसे में इडली सांभर और चटनी देती थी, बाद में लागत बढने के बाद उन्होने कीमत बढाकर 1 रुपये कर दिया।

Advertisement