कश्मीर पर मलाला यूसूफजई का बड़ा बयान, भारतीय स्टार शूटर के जबाव से बोलती बंद

मलाला यूसूफजई के ट्वीट पर हिना ने जबाव देते हुए लिखा कि आपका कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया जाए।

New Delhi, Sep 16 : नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई ने कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है, जिस पर भारत की स्टार निशानेबाज हिना सिद्धू भड़क उठी, और उन्होने करारा जबाव दिया है, दरअसल मलाला ने ट्वीट करके लिखा था कि कुछ दिन पहले वो कश्मीर आई थीं, और वहां लोगों के साथ समय बिताया, मलाला ने कश्मीरी लड़कियों की शिक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है।

Advertisement

हिना का जबाव
मलाला यूसूफजई के ट्वीट पर हिना ने जबाव देते हुए लिखा कि आपका कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया जाए, क्योंकि वहां लड़कियों की शिक्षा के मामले में आपकी ही तरह अच्छे मौके हैं, हिना मे मलाला को याद दिलाते हुए कहा कि कैसे पाक में शिक्षा के कारण ही उनकी जान जाते-जाते बची थी।

Advertisement

उदारहरण पेश करें
स्टार निशानेबाज इतने में ही नहीं रुकी, उन्होने नोबेल पुरस्कार विजेता पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आपने अपना देश छोड़ दिया और फिर कभी लौट के नहीं गई, पहले आप पाकिस्तान जाकर उदाहरण पेश कीजिए, उसके बाद कश्मीर और दूसरे स्थानों के बारे में बात कीजिए।

Advertisement

सिर में तालिबानियों ने मार दी थी गोली
आपको बता दें कि मलाला यूसूफजई ने ट्वीट करके कहा था कि कश्मीर में लड़कियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं, जिससे वो निराश हैं, अपने ट्वीट में उन्होने दावा किया, कि कश्मीर में 3 लड़कियों से उनकी बात हुई, जिसमें से एक ने कहा कि इस हालात में वो स्कूल नहीं जा पा रही, इसी वजह से 12 अगस्त को परीक्षा भी नहीं दे पाई, इसी ट्वीट के बाद हिना ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि कैसे स्कूल जाने पर पाक में तालिबानियों ने उनके सिर में गोली मार दी थी, पाक में उनकी इलाज के दौरान हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये ब्रिटेन भेज दिया गया था, जहां मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी, उसके बाद मलाला ब्रिटेन में ही बस गई।