पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ने वाली उर्मिला मातोंडकर ने इस बड़े नेता से साधा संपर्क, इस पार्टी में हो सकती है शामिल

उर्मिला मातोंडकर ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि पहली बार मन में इस्तीफे का विचार तब आया, जब 16 मई को मेरे द्वारा लिखे गये पत्र पर तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कोई एक्शन नहीं लिया।

New Delhi, Sep 17 : सिर्फ एक सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़ने वाली पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिंला मातोंडकर शिवसेना के संपर्क में हैं, कहा जा रहा है कि उर्मिला ने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के सचिव और करीबी दोस्त मिलिंद नार्वेकर से बातचीत की है, दावा ये भी किया जा रहा है कि एक्ट्रेस शिवसेना में शामिल हो सकती है, हालांकि नार्वेकर ने इसे सामान्य बातचीत करार दिया है, जबकि उर्मिला ने नार्वेकर से बातचीत और शिवसेना में शामिल होने के कयासों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Advertisement

पांच महीने कांग्रेस में रही
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होने पार्टी की सदस्यता ली थी, उन्हें लोकसभा चुनाव में उत्तर मुंबई सीट से टिकट दिया गया, हालांकि बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने उन्हें हरा दिया, पिछले सप्ताह ही उन्होने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, कांग्रेस छोड़ते समय उर्मिला ने कहा था कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक समझ बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिये है, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं।

Advertisement

गुटबाजी से नाराज
उर्मिला मातोंडकर ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि पहली बार मन में इस्तीफे का विचार तब आया, जब 16 मई को मेरे द्वारा लिखे गये पत्र पर तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कोई एक्शन नहीं लिया, इसके बाद इस गोपनीय संवाद को मीडिया में लीक किया गया, ये मेरे साथ धोखा था, चुनाव के नतीजों से पहले उर्मिला ने पत्र लिखकर अपनी हार के लिये स्थानीय नेताओं पर उंगली उठाई थी, हार के लिये कमजोर रणनीति के साथ-साथ, कार्यकर्ताओं की अनदेखी और फंड की कमी को भी जिम्मेदार बताया था।

Advertisement

प्रियंका चतुर्वेदी से अनबन
कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और तेज-तर्रार नेता कही जाने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभी चुनाव से ठीक पहले शिवसेना ज्वाइन कर लिया था, उर्मिला और प्रियंका के बीच तनातनी बताई जाती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका जब कांग्रेस में थी, तो वो उत्तर मुंबई सीट से ही टिकट चाहती थी, लेकिन टिकट उर्मिला को मिल गया, जिसके बाद दोनों में मतभेद हो गये।