370 खत्म होने के बाद हिट हुआ अमित शाह का मिशन कश्मीर, घाटी में पार्टी से जुड़े इतने हजार नये सदस्य

बीजेपी के रणनीतिकारों को भरोसा है, कि जब विकट और विरोध वाली परिस्थिति में ऐसी सफलता मिली है, तो स्थिति सामान्य होने पर और सफलता मिलेगी।

New Delhi, Sep 18 : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के कारण मचे घमासान के बीच अमित शाह का मिशन कश्मीर हिट होता दिख रहा है, दरअसल कश्मीर घाटी में बीजेपी के सदस्य बनने के लिये युवाओं में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है, बीजेपी को आतंकियों और अलगाववादियों के गढ कहे जाने वाले तचीन संसदीय क्षेत्रों में भी सफलता मिल रही है, बारामूला, श्रीनगर और अनंतनाग में बीजेपी ने करीब 50 हजार नये सदस्य बनाये हैं, इनमें से 23134 सदस्यों ने तो बकायदा फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता ली है।

Advertisement

50 हजार नये सदस्य
सदस्यता अभियान से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चूंकि सदस्यता अभियान की शुरुआत ऑर्टिकल 370 खत्म होने के बाद शुरु हुआ, इस फैसले के बाद कश्मीर घाटी में फोन और इंटरनेट सेवाएं अनियमित थी, इसके बावजूद नमो ऐप्प, मिस्ड कॉल और फॉर्म के जरिये पार्टी करीब पचास हजार नये सदस्य बनाने में सफल हुई है, स्थिति सामान्य होने के बाद पार्टी युवाओं को अपने साथ लाने के लिये बड़ा मुहिम शुरु करेगी।

Advertisement

Advertisement

आतंकियों के गढ में सफलता
बीजेपी के रणनीतिकारों को भरोसा है, कि जब विकट और विरोध वाली परिस्थिति में ऐसी सफलता मिली है, तो स्थिति सामान्य होने पर और सफलता मिलेगी, अभियान की खास बात ये है कि अलगाववादियों और आतंकियों के गढ कहे जाने वाले इलाकों में सफलता मिली है, आतंकी जाकिर मूसा और बुरहान वानी के गृह क्षेत्र त्राल में बीजेपी को 1 हजार से ज्यादा नये सदस्य मिले हैं, इसी प्रकार आतंकियों के गढ कहे जाने वाले पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में भी पार्टी को 3 हजार नये सदस्य मिले, पार्टी की योजना कश्मीर घाटी में हालात सामान्य होने के बाद 1 लाख लोगों को जोड़ने की है।

काम आये सरपंच
इन तीन संसदीय क्षेत्रों में करीब 50 हजार नये सदस्य बनाने में सरपंचों ने बड़ी भूमिका निभाई है, चूंकि जम्मू-कश्मीर में पहली बार विकास राशि सीधे पंचायत तक पहुंच रही है, वहां की स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, बीजेपी मान रही है कि राज्य की सियासत में बड़ा बदलाव लाने के लिये भविष्य में इन सरपंचों की भूमिका अहम होगी।

कहां कितने सदस्य
बीजेपी ने बारामूला के कारनाह में 6059, कुपवाड़ा में 902, हंदवारा में 409, बांदीपोरा में 247, बारामूला में 627, गुलमर्ग में 269, श्रीगर के गंदरबेल में 1309, हजरतबल में 158, चादूरा में 590, बडगाम में 471, अनंतनाग के पहलगाम में 416, नूराबाद में 837 सदस्य फॉर्म के जरिये बनाये हैं, इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में वोटरों की संख्या करीब 24 लाख है।