मुख्य चयनकर्ता का बड़ा बयान, ऋषभ पंत के विकल्प तैयार, ये खिलाड़ी ले सकते है जगह

ऋषभ पंत अब तक 19 टी-20 खेल चुके हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि वो मैच के हालात को समझकर बल्लेबाजी करें, लेकिन ज्यादातर मौकों पर वो ऐसा करने में नाकाम रहे हैं।

New Delhi, Sep 20 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शॉट सलेक्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी-20 मुकाबले में पंत ऐसी गेंद पर आउट हुए, जिसे वो कहीं भी खेल सकते हैं, आपको बता दें कि धोनी के उत्तराधिकारी के रुप में पंत को देखा जा रहा था, लेकिन वो वैसी जिम्मेदारी नहीं दिखा रहे हैं और विरोधी टीम को तोहफे में अपना विकेट दे रहे हैं, अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के ताजा बयान ने पंत की मुश्किलें बढा दी है, उन्होने साफ कहा है कि ऐसे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार किये जा रहे हैं, जो धोनी की जगह ले सकें।

Advertisement

क्या कहा मुख्य चयनकर्ता ने
मुख्य चयनकर्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि हम ऋषभ पंत के वर्कलोड पर नजर रखे हुए हैं, निश्चित रुप से हम तीनों प्रारुप में पंत की जगह लेने वाले खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं, हमारे पास केएस भरत हैं, जिन्होने इंडिया ए के लिये लंबे प्रारुप में अच्छा प्रदर्शन किया है, सीमित ओवरों में हमारे पास इशान किशन और संजू सैमसन हैं, हालांकि उन्होने ये भी कहा कि चयन समिति को पंत में पूरा विश्वास है, वो टीम में विकेटकीपर के लिये पहली पसंद हैं।

Advertisement

धैर्य रखना होगा
एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमने पहले ही ये बात साफ कर दी थी, कि हमें ऋषभ पंत के साथ धैर्य रखने की जरुरत है, खासकर ये देखते हुए कि उनमें कितनी प्रतिभा है, हालांकि युवा बल्लेबाज मौजूदा दौर में बेखौफ बनाम लापरवाह की जंग में फंसे दिख रहे हैं, टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी उन्हें सलाह दी थी, कि वो इस अंतर को समझें, और जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी करें, विक्रम राठौड़ ने कहा था कि पंत को अनुशासन सीखना होगा, बेखौफ और लापरवाह बल्लेबाजी में अंतर को समझ कर खेलना होगा, इसके साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी उन्हें चेतावनी दे चुके हैं।

Advertisement

मैच के हालात के नहीं समझते पंत
आपको बता दें कि ऋषभ पंत अब तक 19 टी-20 खेल चुके हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि वो मैच के हालात को समझकर बल्लेबाजी करें, लेकिन ज्यादातर मौकों पर वो ऐसा करने में नाकाम रहे हैं, यही वजह है कि धोनी के टी-20 विश्वकप खेलने की खबरें पूरी तरह से खारिज नहीं की जा सकती, ऐसा इसलिये भी क्योंकि पंत अगर तब तक प्रदर्शन में निरंतरता नहीं ला पाते हैं, तो किसी नये विकेटकीपर के लिये खुद को स्थापित करना आसान नहीं होगा, ऐसे में टीम को धोनी की जरुरत महसूस होगी।

धोनी ने नहीं लिया है संन्यास
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वो अब 38 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उनसे उम्मीद ना के बराबर ही है, कि वो अगले आईसीसी विश्वकप में टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि टीम प्रबंधन उन्हें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप तक खेलाना चाहती है, इसलिये वो कोई भी फैसला नहीं ले पा रहे हैं।