वही जेल, फर्श और तकिया, अमर सिंह ने सहानुभूति के जरिये चिदंबरम के जख्मों पर छिड़का नमक

अमर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, पहली बार मैं अपने पुराने परिचित पी चिदंबरम के लिये गहरी सहानुभूति महसूस कर रहा हूं।

New Delhi, Sep 24 : पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह अपने राजनीतिक बयानबाजी की वजह से अकसर सुर्खियों में रहते हैं, उन्होने जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल इस ट्वीट में अमर सिंह ने चिदंबरम से सहानुभूति दिखाते हुए उनके जख्मों पर नमक रगड़ा है, उन्होने तंज कसने वाले लहजे में कहा इतिहास खुद को दोहराता है।

Advertisement

अमर सिंह का ट्वीट
अमर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, पहली बार मैं अपने पुराने परिचित पी चिदंबरम के लिये गहरी सहानुभूति महसूस कर रहा हूं, अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के ठीक बाद उनकी सरकार बचाने के बावजूद उन्होने मुझे जेल भेज दिया था, मैं उसी फर्श पर बिना तकिये के सोया था, आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है, चिदंबरम आपको कैसा लग रहा है।

Advertisement

पहले भी जारी किया था वीडियो
आपको बता दें कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं, और इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है, अमर सिंह इससे पहले भी चिदंबरम पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि चिदंबरम ने यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए कई कंपनियों को मनमाने तरीके से पैसे बांटे थे, साथ ही राज्यसभा सांसद ने ये भी दावा किया था, कि वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत और रिलायंस के अनिल अंबानी के साथ भूषण स्टील, दीवान हाउसिंग समेत तमाम कॉरपोरेट दिग्गजों को चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए ही लोन मिले थे।

Advertisement

अमर सिंह पर लगा था आरोप
मालूम हो कि पूर्व सपा नेता पर आरोप लगाया था कि मनमोहन सिंह की सरकार बचाने के लिये उन्होने सांसदों की खरीद-फरोख्त की, इसी आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा था, तब देश के गृह मंत्री पी चिदंबरम थे, अपने एक ट्वीट में राज्यसभा सांसदक ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को भी सही ठहराया था, और उसे ऐतिहासिक दिन बताया था, तब उन्होने लिखा था कि जो लोग सफेद कपड़ों में घूम रहे हैं, वो पकड़े गये हैं।

Advertisement