एक मंच पर दिखे सीएम फडण्वीस और उद्धव ठाकरे, सीट बंटवारे पर कही ये बात

दोनों की चुप्पी को देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी-शिवसेना बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में हैं, दोनों साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं।

New Delhi, Sep 26 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है, लेकिन दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, सीएम देवेन्द्र फडण्वीस और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे बुधवार को एक मंच पर दिखे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी सीट बंटवारे को लेकर कुछ नहीं कहा।

Advertisement

एक मंच पर फडण्वीस-उद्धव
नवी मुंबई में श्रमिकों के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सीएम देवेन्द्र फडण्वीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे, दोनों ने कहा कि उनकी पार्टियां मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी और उन्होने गठबंधन की जीत का दावा भी किया, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर बात कहां अटकी है इस पर कुछ नहीं कहा।

Advertisement

बीच का रास्ता निकालने की कोशिश
दोनों की चुप्पी को देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी-शिवसेना बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में हैं, दोनों साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस आयोजन में विशेष मेहमान थे, वो करीब एक घंटे देरी से पहुंचे, उनके ना आने को लेकर भी बात होनी शुरु हो गई थी, हालांकि वो देरी से पहुंचे और देर से आने के लिये माफी भी मांगी।

Advertisement

बीजेपी क्षेत्रवार ताकत का आकलन करने में जुटी
सीट बंटवारे को अंतिम रुप देने से पहले महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी क्षेत्रवार ताकत का आकलन करने में जुटी हुई है, मंगलवार रात को कमेटी की मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा हुई, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा था कि ये सीएम के साथ रुटीन बैठक थी, 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शहरी और ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त फायदा हुआ था, ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां बीजेपी को अधिक काम करने की आवश्यकता है, इसलिये आकलन जरुरी है, इसके साथ ही टिकट ना मिलने पर पार्टी से बगावत करने वालों से निपटने के लिये भी रणनीति बनाना जरुरी है।