स्वरा भास्कर का खुला बड़ा राज, फिल्म इंडस्ट्री में आते ही इस वजह से ऑटो में बैठकर रोने लगी थी

स्वरा भास्कर अपने इस सपने को पूरा करने के लिये टीवी पर दूरदर्शन देखा करती थी, बाद में फिल्मी दुनिया में आई।

New Delhi, Sep 27 : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता की वजह से सुर्खियों में रहती है, स्वरा सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती है, जिसकी वजह से उन्हें कई बार आलोचना का भी सामना करना पड़ता है, स्वरा के फिल्मी करियर को देखा जाए, तो ये सोच पाना मुश्किल है, कि उनका सपना स्विटजरलैंड की बर्फ से ढकी पहाड़ियों में हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस की तरह नाचना गाना था।

Advertisement

इन फिल्मों के लिये तारीफ
स्वरा भास्कर अपने इस सपने को पूरा करने के लिये टीवी पर दूरदर्शन देखा करती थी, बाद में फिल्मी दुनिया में आई, यहां से पहले उनके लिये चुनौती एक बनी-बनाई सोच को चुनौती देना था, स्वरा की एक्टिंग की तारीफ तनु वेड्स मनु, रांझणा और निल बट्टे सन्नाटा जैसी फिल्मों के लिये हो चुकी है।

Advertisement

दिल्ली में पढी
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा दिल्ली में पली बढी है, उन्होने स्नातक की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से की है, इसके बाद मास्टर डिग्री जेएनयू से हासिल की है, जेएनयू के दिनों से ही उन्होने नुक्कड़ नाटक करना भी शुरु कर दिया था, जिसके बाद उन्होने मुंबई का रुख किया।

Advertisement

ऑटो में बैठकर रोने लगी
स्वरा ने खुद ही बताया था कि बॉलीवुड के हिसाब से मैं सही पसंद नहीं थी, एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया कि जब पहली बार उनका मेकअप हुआ था, तो वो ऑटो में रोने लगी थी, स्वरा सार्वजनिक रुप से भी अपनी बातों को लेकर मुखर रहती है, जिसकी उन्हें कई बार कीमत भी चुकानी पड़ती है, उन्हें ट्रोलर्स भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं।