टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने से पहले जीरो पर आउट हुए रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मुकाबले में बोर्ड प्रेसीडेंट टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे।

New Delhi, Sep 29 : क्रिकेट के सीमित ओवरों के प्रारुप के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा लंबे प्रारुप में शनिवार को करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन पहला ही मैच उनके लिये बुरे सपने जैसा बन गया, हिटमैन पहली ही पारी में खाता तक नहीं खोल पाये, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उससे पहले अभ्यास मुकाबले में रोहित खाता तक नहीं खोल पाये।

Advertisement

अभ्यास मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मुकाबले में बोर्ड प्रेसीडेंट टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे, लेकिन फिलेंडर के ओवर की दूसरी ही गेंद पर वो हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे, बतौर सलामी बल्लेबाज लाल गेंद क्रिकेट में वो खाता तक नहीं खोल पाये।

Advertisement

आखिरी दिन
आपको बता दें कि तीन दिवसीय अभ्यास मैच का आज तीसरा और आखिरी दिन है, पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था, दूसरे दिन भी मैच देरी से शुरु हुआ, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिये थे, तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 279 रन पर पारी घोषित कर दिया, जवाब में टीम इंडिया की ओर से रोहित और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करने उतरे, लंच ब्रेक पर बोर्ड इलेवन ने 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाये थे।

Advertisement

राहुल की जगह रोहित
रोहित शर्मा के पास टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन वो अपना खाता तक नहीं खोल पाये, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित को केएल राहुल की जगह टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है, अब देखना होगा, कि अभ्यास मैच में फेल होने के बाद टेस्ट सीरीज में अपने चयन को रोहित सही ठहराते हैं या नहीं।