इनके हस्तक्षेप के बाद आखिरकार राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या को घर में रहने की दी इजाजत

ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी और मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा फोन छीनने की कोशिश की गई।

New Delhi, Sep 30 : लालू परिवार का अंदरुनी झगड़ा खुलकर एक बार फिर से सड़क पर आ चुका है, लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय ने ना सिर्फ अपने ससुराल के लोगों पर संगीन आरोप लगाये, बल्कि ये भी भरोसा जताया कि अब सबकुछ लालू प्रसाद यादव ही ठीक कर सकते हैं, रविवार को पटना में हो रहे मूसलाधार बारिश के बीच बेटी के ससुराल पहुंचे चंद्रिका राय को पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी, जिसके बाद पुलिस राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची, तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या के आरोपों की फेहरिश्त काफी लंबी रही, उन्होने तेजस्वी और लालू प्रसाद को छोड़ सब पर संगीन आरोप लगाये।

Advertisement

ऐश्वर्या के संगीन आरोप
तेज प्रताप की पत्नी ने कहा कि मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई, मुझे किसी से मिलने नहीं दिया जाता है, उन्होने सास राबड़ी देवी और मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा फोन छीनने की कोशिश की गई, मुझे भोजन तक नहीं दिया जा रहा है, जून से ही मेरे लिये खाना मेरे मायके से आ रहा है, ऐश्वर्या ने कहा कि अब तो मेरे ससुर लालू प्रसाद ही सब कुछ ठीक कर सकते हैं।

Advertisement

चंद्रिका राय ने कहा शर्म आती है
बेटी की स्थिति से आहत पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि मुझे शर्म आती है कि ऐसे परिवार में मैंने बेटी का रिश्ता किया, मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, कि ये लोग ऐसा करेंगे, मैं तो सोच भी नहीं सकता था, मेरी बेटी को राबड़ी देवी ने धक्का दिया, मुझे मेरे दामाद तेज प्रताप से मिलने नहीं दिया जाता, मीसा कहती थीं कि सब ठीक करेंगे, ज्यादा दवाब डालेंगे, तो तेज प्रताप जहर खा लेंगे, ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने कहा कि हमने भरपूर कोशिश की, कि किसी तरह सुलह हो जाए, लेकिन ये इस स्तर पर उतर आये हैं।

Advertisement

घर में एंट्री
घर से निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन पर फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद महिला हेल्पलाइन की कर्मियों के दखल के बाद उन्हें राबड़ी आवास में एंट्री मिली, जबकि उनके पिता चंद्रिका राय राबड़ी आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, उन्होने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।