नीतीश के खिलाफ मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा, जदयू विधायक भी दे रहे साथ

गिरिराज सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगा, कि कहीं ना कहीं भारी चूक हुई है, गंभीरता से समझने में भूल हुई है।

New Delhi, Oct 01 : बिहार में आई बाढ के बाद राहत कार्यों में दिख रही लेट-लतीफी का ठीकरा बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर फोड़ा है, उन्होने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से चूक हुई है, इतना ही नहीं उन्होने ये भी कहा, कि सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं, बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन की सरकार है, लेकिन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अकसर अलग-अलग मुद्दों पर सीएम नीतीश पर निशाना साधते रहते हैं।

Advertisement

चूक हुई है
बेगूसराय सांसद ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगा, कि कहीं ना कहीं भारी चूक हुई है, गंभीरता से समझने में भूल हुई है, ऐसा नहीं था कि पटना ने 100 साल में कभी बाढ नहीं देखा हो, कंकड़बाग तो हमेशा डूबते रहा है, इसके बाद भी पंप की व्यवस्था नहीं है, कहीं ना कहीं व्यवस्था में चूक हुई है, इसी वजह से हम प्रकृति के आगे लाचार हैं।

Advertisement

राज्य प्रशासन पर निशाना
बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने बेगूसराय में आई बाढ को लेकर पहले राज्य प्रशासन पर निशाना साधा था, उन्होने खुद कई अधिकारियों को फोन कर बाढ पीड़ितों के लिये इंतजाम करने को कहा था, अब उन्होने जदयू विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह का एक वीडियो जारी कर फिर राज्य प्रशासन पर निशाना साधा है, उन्होने ट्विटर पर लिखा है, एक सप्ताह पहले मैंने अधिकारियों को चेतावनी दी, तो बिहार सरकार के एक मंत्री भी उनके पक्ष में आ गये, अधिकारियों का राजनीतिकरण का दुष्परिणाम आज मटिहानी से जदयू के माननीय विधायक बोगो सिंह के पीड़ा के रुप में बाहर आया, पीड़ा व्यक्त करने हेतू कोटिशः धन्यवाद, सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं।

Advertisement

विधायक ने साधा निशाना
आपको बता दें कि जदयू विधायक बोगो सिंह इस वीडियो में बेगूसराय में आई बाढ को लेकर प्रशासन को खरी-खोटी सुना रहे हैं, उनका कहना है कि राहत बचाव कार्य में प्रशासन को कोई दिलचस्पी नहीं है, प्रशासन 100 फीसदी उदासीन है, मानवता से कोई मतलब नहीं है, एसी में बैठना और चार चक्का में बैठकर बांध से बांध हाल चाल लेना और एनडीआरएफ की नाव में बैठकर जल विहार करना, भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है, मवेशी मर रहे हैं, उन्हें चारा तक नहीं दिया जा रहा।

Advertisement