कहां हैं भुवनेश्वर कुमार, कोच ने किया बड़ा खुलासा, 21 महीने से टेस्ट टीम में इसलिये नहीं मिल रहा मौका

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार के कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन जानता है कि 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को कैसे संभालना है।

New Delhi, Oct 02 : भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिये तीनों फॉर्मेट में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं, उन्हें जब भी मौका मिला, उन्होने गेंद से कमाल दिखाया है, लेकिन बाकी गेंदबाजों के प्रदर्शन और चोटों की वजह से वो टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरु हो रहे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया है, उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है, इतना ही नहीं, वनडे में भी बुमराह के साथ कामयाब जोड़ी बनाने के बावजूद टेस्ट में भुवी अनलकी साबित हुए हैं।

Advertisement

कोच ने दिया जवाब
एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मैन ऑफ द मैच रहने के बावजूद भुवी को 21 महीने से टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है, ऐसे में सभी के मन में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर भुवी हैं कहां, उन्हें टेस्ट में क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है, अब तेज गेंदबाज के कोच विपिन वत्स ने इस सवाल का जवाब दिया है।

Advertisement

वर्कलोड कम कर रहा टीम प्रबंधन
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए भुवी के कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन जानता है कि 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को कैसे संभालना है, टीम में नये खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, टीम भुवी की प्रतिभा को अच्छी तरह से जानता है, उन्हें पता है कि इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना है, भुवी को टेस्ट क्रिकेट में ना खिलाना उनके वर्कलोड प्रबंधन का हिस्सा है।

Advertisement

2 साल से दे रहा हूं भुवी को कोचिंग
विपिन वत्स ने कहा कि मैं तब से भुवनेश्वर को कोचिंग दे रहा हूं, जब वो सिर्फ दो साल के थे, मैंने हमेशा उनसे कहा, कि एक तेज गेंदबाज के लिये पूरे करियर के दौरान सभी प्रारुपों में एक जैसा प्रदर्शन करना संभव नहीं है, आप 28 साल की उम्र में 24 जैसी गेंदबाजी नहीं कर सकते, ऐसे में वर्कलोड प्रबंधन से ही तेज गेंदबाज को फिट और लंबा खेलने लायक रखा जा सकता है, इसलिये टीम प्रबंधन ने भुवी का वर्कलोड कम करके अच्छा किया है, इसका ये भी मतलब है कि भुवी को टी-20 विश्वकप के लिये टीम का अहम हिस्सा समझा जा रहा है।

पिछले साल जनवरी में खेला था आखिरी टेस्ट
भुवनेश्वर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट टीम के सदस्य थे, इस दौरे के पहले मुकाबले में उन्होने 6 विकेट लिये थे, लेकिन अगले टेस्ट से बाहर हो गये थे, इसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट में उन्हें फिर मौका मिला, इसमें उन्होने पहली पारी में तीन और दूसरी में 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी आंकड़ों से बेहतर थी, बल्ले से उन्होने 30 और 33 रन की उपयोगी पारियां भी खेली थी, ये मैच टीम इंडिया ने जीता था और भुवी मैन ऑफ द मैच बने थे।

21 टेस्ट में 63 विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने टेस्ट करियर में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 63 विकेट अपने नाम किये हैं, इसके अलावा उन्होने 114 वनडे मुकाबलों में 132 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है, वहीं 40 टी-20 मैचों में दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 39 विकेट झटके हैं।