मारुति सुजुकी ने लांच की मिनी SUV, कीमत सिर्फ 3.69 लाख, जानिये फीचर्स

लांचिंग इवेंट के दौरान मारुति की ओर से जानकारी दी गई, कि फिलहाल सीएनजी वेरिएंट की कोई प्लानिंग नहीं है।

New Delhi, Oct 03 : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने मिनी एसयूवी एस-प्रेसो को सोमवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, मारुति की नई कार की शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है, इसके टॉप वेरिएंट का दिल्ली में एक्स शोरुम प्राइस 4.91 लाख रुपये है, कंपनी ने कहा है कि फिलहाल ये कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है, कंपनी ने उन सभी खबरों को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा था कि एस प्रेसो का सीएनजी वेरिएंट भी आएगा।

Advertisement

सीएनजी वेरिएंट की कोई प्लानिंग नहीं
लांचिंग इवेंट के दौरान मारुति की ओर से जानकारी दी गई, कि फिलहाल सीएनजी वेरिएंट की कोई प्लानिंग नहीं है, कंपनी ने इस कार के लिये 640 करोड़ रुपये का निवेश किया है, कार में पेट्रोल इंजन है, साथ ही ये एमिशन स्टैंडर्ड बीएस-6 पर बेस्ड कार है, इस कार को दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा, मारुती के एमडी केनाचि आयुकोवा ने बताया कि हमारे इंजीनियर और डिजाइनर ने इस मिनी एसयूवी को आज के ग्राहकों के जरुरत को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

Advertisement

आकर्षक एक्सटीरियर
उन्होने कहा कि कार का एक्सटीरियर काफी आकर्षक है, साथ ही इसका इंटीरियर भी बेहद सुंदर है, मिनी एसयूवी एस प्रेसो का डिजाइन और डेवलप सुजुकी के ग्लोबल डेवलपमेंट प्रोसेस से होकर गुजरा है, कार के शीर्ष 10 सेफ्टी फीचर्स एस प्रेसो को सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों की कैटेगरी में लाते हैं।

Advertisement

कार वेरिएंट और कीमत
एस- प्रेसो STD- 3.69 लाख
एस- प्रेसो LXI- 4.05 लाख
एस- प्रेसो VXI- 4.24 लाख
एस- प्रेसो VXi+- 4.48 लाख
एस- प्रेसो VXi AGS- 4.67 लाख
एस- प्रेसो VXi+AGS- 4.91 लाख

इंजन का पावर भी शानदार
एस प्रेसो का पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पावर देता है, और 90 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इंजन 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड एएमटी बेस्ड है, अगर इस सेगमेंट के बाजार पर गौर करे, तो एस प्रेसो का मुकाबला अल्टो के-10, डेटसन गो, क्विड और मारुति सुजुकी सेलेरियो से होगा, मारुति सुजुकी ने इस कार को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था, नई मिनी एसयूवी एस प्रेसो कार 90 फीसदी मेड इन इंडिया है।