मयंक अग्रवाल का डबल धमाका, पहले ही मुकाबले में रच दिया इतिहास

मयंक अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, कंगारु टीम के खिलाफ उन्होने दो टेस्ट मैच में 65 के औसत से 195 रन बनाये थे।

New Delhi, Oct 03 : टीम इंडिया के नये सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपना पहला दोहरा शतक ठोंक दिया है, उन्होने भारतीय पारी के 116वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की, 200 रन तक पहुंचने के लिये मयंक ने 22 चौके और पांच छक्के लगाये, मयंक का ये पांचवां टेस्ट मैच है, लेकिन खास बात ये है कि भारतीय जमीन पर वो अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

Advertisement

पिछले साल डेब्यू
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, कंगारु टीम के खिलाफ उन्होने दो टेस्ट मैच में 65 के औसत से 195 रन बनाये थे, इसके बाद ये युवा बल्लेबाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1 अर्धशतक के साथ 59 रन बनाये, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा।

Advertisement

पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक़
मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया गया है, मयंक ने भारत की जमीन पर पहला टेस्ट खेलते हुए ही अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया है, उनकी बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है।

Advertisement

मजबूत स्थिति में भारत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, मयंक के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले में 167 रनों की शानदार पारी खेली है, खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 431रन हो चुका है, क्रीज पर मयंक के साथ अजिंक्य रहाणे हैं।